Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Three people were picked up by car rider name buying crypto currency brother and friend were beaten up badly video viral

क्रिप्टो करेंसी खरीदने के नाम पर तीन लोगों को उठा ले गए कार सवार, भाई और दोस्त को जमकर पीटा

  • यूपी की राजधानी लखनऊ में क्रिप्टो करेंसी खरीदने के नाम पर ट्रेडिंग व्यवसायी फैसल शेख उसके भाई और दोस्त का कार सवारों ने अपहरण कर लिया। कार के अंदर ही जमकर पीटा।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 21 Nov 2024 09:56 PM
share Share

यूपी की राजधानी लखनऊ में क्रिप्टो करेंसी खरीदने के नाम पर ट्रेडिंग व्यवसायी फैसल शेख उसके भाई और दोस्त का कार सवारों ने अपहरण कर लिया। कार के अंदर ही जमकर पीटा। भाई और दोस्त को 1090 चौराहे पर छोड़कर व्यवसायी को सुलतानपुर रोड ले गए। वहां पीटा और फिर धमकाकर 2500 यूएस डालर (2.11 लाख रुपये, भारतीय मुद्रा) ट्रांसफर कराकर छोड़ दिया। दो दिन पहले हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

पीड़ित व्यवसायी की तहरीर पर चिनहट पुलिस ने एक नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। फैसल के मुताबिक वह मुलायम नगर में रहता है और क्रिप्टो ट्रेडिंग का काम करता है। परिचित अफजल से कुछ दिन पहले मुलाकात हुई। अफजल ने बताया कि उसका दोस्त क्रिप्टो ट्रेडिंग का काम करता है। अफजल ने अंकित से बात कराई। उसने 18 नवंबर को मिलने के लिए कहा। अंकित से बात हुई तो उसने गोमतीनगर स्थित बराक रेस्टोरेंट में बुलाया। वहां भाई शोक मोहम्मद और दोस्त राशिद बेग के साथ पहुंचा।

अंकित ने मुलाकात के दौरान कहा कि 20 क्रिप्टो अकाउंट में ट्रांसफर करो, जिससे चेक करके देख लूं सही है अथवा नहीं। उसके खाते में 20 क्रिप्टो ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद अंकित ने चेक किया किसी फोन कर कहा कि क्रिप्टो सही है। कुछ देर बाद पांच युवक और आ गए। बाहर निकले तो अंकित और उसके साथियों ने हम तीनों का कार में खींचकर बैठा लिया। कार से लेकर मरीन ड्राइव के पास पहुंचे। विरोध पर भाई और दोस्त को 1090 चौराहे पर उतार दिया। फैसल ने बताया कि अंकित और उसके साथी कुछ काम की बात कहते हुए उसे सुलतानपुर रोड ले गए।

वहां से इंदिरा डैम ले गए। वहां जमकर पीटा और दो बार में 2500 यूएसडीटी खाते में ट्रांसफर करा लिए। फिर छोड़कर चले गए। देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद गोमतीनगर थाने में पहुंचकर शिकायत की। इंस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अंकित और उसके पांच साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें