Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़three boys kidnapped a girl from a moving train took her to a room gang raped her and threw her on highway

चलती ट्रेन से युवती को अगवा कर कमरे में ले गए तीन लड़के, गैंगरेप के बाद हाईवे पर फेंका

  • युवती कोटा-इटावा एक्सप्रेस ट्रेन से सोनी स्टेशन से इटावा के लिए सवार हुई। रास्ते में एक युवक ने दोस्ती कर उसे कुछ खिलाया और बेहोश करके अपहरण कर लिया। युवती ने परिवार को बताया कि बेहोश होने के बाद उसके साथ बकेवर क्षेत्र में एक कमरे में तीन लड़कों ने रेप किया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 12:09 PM
share Share
Follow Us on

Kidnapping and gangrape: अपने मामा के यहां से घर आ रही युवती को ट्रेन में बेहोश कर अपहरण किया और फिर एक कमरे में ले जाकर तीन लड़कों ने रेप किया। उसके बाद बकेवर क्षेत्र में उझियानी हाईवे पर फेंक दिया। राहगीरों की सूचना पर मिली बेटी को परिजन थाने ले गए और केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पीड़ित पिता के अनुसार उसकी 22 साल की बेटी शुक्रवार को अपने मामा के घर सोनी, मध्य प्रदेश गई थी। शनिवार को वह कोटा-इटावा एक्सप्रेस ट्रेन से सोनी स्टेशन से इटावा के लिए सवार हुई। रास्ते में एक युवक ने दोस्ती कर उसे कुछ खिलाया और बेहोश करके अपहरण कर लिया। युवती ने परिवार को बताया कि बेहोश होने के बाद उससे बकेवर क्षेत्र में एक कमरे में तीन लड़कों ने रेप किया। युवती ने परिवार को बताया कि बेहोश होने के बाद उसको बकेवर क्षेत्र में ही एक कमरे में बंद करके रखा गया। फिर बकेवर क्षेत्र में हाईवे के किनारे उझियानी गांव के सामने फेंक दिया।

थाने में दर्ज हुई जीरो एफआईआर

युवती के पिता ने बेटी के अपहरण औऱ गैंगरेप का मुकदमा बकेवर थाने में दर्ज कराया है। जीरो एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने मामला जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया। सीओ जीआरपी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना स्थल स्पष्ट नहीं है। जांच कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें