Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़threat to the poet who filed a case against folk singer Neha Singh Rathore

बहुत नेता बन रहे हो, लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर केस कराने वाले कवि को धमकी

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर(folk singer Neha Singh Rathore) पर केस कराने वाले कवि को धमकी मिली।बहुत नेता बन रहे हो,यह ठीक नहीं है। अभय ने बताया कि उन्होंने नाम पूछा तो वह गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 07:32 AM
share Share
Follow Us on
बहुत नेता बन रहे हो, लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर केस कराने वाले कवि को धमकी

लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर (folk singer Neha Singh Rathore) के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने वाले कवि अभय प्रताप सिंह को फोन कर धमकी दी गई। कवि का आरोप है मुकदमा दर्ज होने के बाद दिल्ली के नंबर से दो बार किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन किया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में पूछताछ की। इसके बाद कहा कि बहुत नेता बन रहे हो,यह ठीक नहीं है।

कुर्सी रोड निवासी कवि अभय प्रताप सिंह बताया कि सोमवार शाम करीब 6:30 बजे वह अपने एक मित्र के साथ कठौता चौराहे पर थे। इस बीच उनके पास एक फोन आया। ट्रू-कॉलर में बीके के नाम से नंबर शो कर रहा था। फोन रिसीव करने पर उसने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में पूछताछ शुरू की। बोला कि क्या जानते हो आतंकी हमले के बारे में? बहुत नेता बन रहे हो, तुम्हारे लिए ठीक नहीं है। अभय ने बताया कि उन्होंने नाम पूछा तो वह गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया। फिर दोबारा उसका फोन आया। अभय ने बताया कि उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि मोबाइल नंबर दिल्ली का है। इस मामले में उन्होंने पुलिस में शिकायत की है। विधिक राय के बाद तहरीर देंगे। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि इस संबंध में अभय ने मौखिक शिकायत की है। लिखित में तहरीर नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें:नेहा सिंह राठौर की बढ़ी मुसीबत, अयोध्या की कोर्ट में परिवाद दाखिल, जानें कारण

लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर (folk singer Neha Singh Rathore) के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने वाले कवि अभय प्रताप सिंह को फोन कर धमकी दी गई। कवि का आरोप है मुकदमा दर्ज होने के बाद दिल्ली के नंबर से दो बार किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन किया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में पूछताछ की। इसके बाद कहा कि बहुत नेता बन रहे हो,यह ठीक नहीं है।

कुर्सी रोड निवासी कवि अभय प्रताप सिंह बताया कि सोमवार शाम करीब 6:30 बजे वह अपने एक मित्र के साथ कठौता चौराहे पर थे। इस बीच उनके पास एक फोन आया। ट्रू-कॉलर में बीके के नाम से नंबर शो कर रहा था। फोन रिसीव करने पर उसने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में पूछताछ शुरू की। बोला कि क्या जानते हो आतंकी हमले के बारे में? बहुत नेता बन रहे हो, तुम्हारे लिए ठीक नहीं है। अभय ने बताया कि उन्होंने नाम पूछा तो वह गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया। फिर दोबारा उसका फोन आया। अभय ने बताया कि उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि मोबाइल नंबर दिल्ली का है। इस मामले में उन्होंने पुलिस में शिकायत की है। विधिक राय के बाद तहरीर देंगे। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि इस संबंध में अभय ने मौखिक शिकायत की है। लिखित में तहरीर नहीं मिली है।

|#+|

नेहा के पोस्ट की हो रही जांच

अभय ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। नेहा ने आतंकी हमले को लेकर एक्स पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। मामले में इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि अभय द्वारा मुहैया कराए गए नेहा के वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक लैब से रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। नेहा के पोस्ट आदि का परीक्षण किया जा रहा है। उधर, हसनगंज पुलिस ने आतंकी हमले के मामले में एलयू की शिक्षिका माद्री काकोटी के खिलाफ दर्ज देशद्रोह के केस में पोस्ट और वीडियो आदि का परीक्षण कर रही है। वादी व एबीवीपी के महानगर सहमंत्री जतिन शुक्ला के बुधवार को बयान दर्ज कर उनसे साक्ष्य आदि सब ले लिए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें