Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़threat to blow up planes coming to gorakhpur and ayodhya both flights were coming from bengaluru

गोरखपुर और अयोध्या आ रहे विमानों को उड़ाने की धमकी, बेंगलुरु से आ रही थीं दोनों फ्लाइट

  • गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग होते ही यात्रियों को बाहर निकालकर उनके सामान और विमान की जांच की गई। 2 घंटे तक चली जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। विमान में सवार 177 यात्री 2 घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे। अयोध्या आ रहे विमान की भी सुरक्षित लैंडिंग हो गई।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 08:33 AM
share Share

Threat to blow up flight: बेंगलुरु से गोरखपुर और अयोध्या आ रही अकासा एयर की फ्लाइट में बम होने की सूचना से रविवार को हड़कंप मच गया। गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग होते ही यात्रियों को बाहर निकालकर उनके सामान और विमान की जांच की गई। दो घंटे तक चली जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। विमान में सवार 177 यात्री दो घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे। अयोध्या आ रहे विमान की भी सुरक्षित लैंडिंग हो गई। वहीं लखनऊ के मैरियट, लेमन ट्री, पिकेडली, क्लार्क अवध समेत नौ होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई। वहां भी जांच के दौरान कुछ नहीं मिला।

पुलिस के मुताबिक, बेंगलुरु से आ रहे विमान को रविवार दोपहर 130 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड होना था। 105 बजे ही एक्स पर एक सूचना आई कि विमान में बम है। लैंडिंग से पहले ही एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ते, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को बुला लिया गया। एयरपोर्ट और वायुसेना के अधिकारियों के अलावा एसपी सिटी अभिनव त्यागी भी पहुंच गए। विमान लैंड होते ही उसमें सवार 174 वयस्क यात्रियों व तीन बच्चों को उतारा गया और फिर फ्लाइट की जांच की गई। कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने पर यात्रियों को उनका सामान सुपुर्द कर दिया गया। दो घंटे बाद यात्री एयरपोर्ट से बाहर निकल सके। 40 मिनट की देरी से विमान दिल्ली रवाना हो गई।

अयोध्या सकुशल आया विमान

बेंगलुरु से 173 यात्रियों को लेकर अकासा का विमान अयोध्या के लिए रवाना हुआ। एक्स हैंडल पर सूचना के बावजूद पायलट ने विमान में किसी को जानकारी नहीं दी। दोपहर 149 बजे अयोध्या में सुरक्षित लैंडिंग हो गई।

होटलों में बैग में बम होने की सूचना

लखनऊ के होटलों को धमकी भरे संदेश Sandyhookchildkilling@ outlook.com आईडी से सुबह 803 बजे मिले। इसमें लिखा गया था, नमस्ते, आपके होटल में काले रंग के बैग में बम छिपाए गए हैं। मुझे 55 हजार डॉलर चाहिए, नहीं तो विस्फोट कर दूंगा और हर जगह खून फैल जाएगा। बम को निष्क्रिय करने का कोई भी प्रयास किया गया तो विस्फोट कर दिया जाएगा। धमकी भरा मेल दोपहर में होटल फॉर्च्यून के मैनेजर को मिला। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम और हजरतगंज पुलिस को सूचना दी। डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वॉड दस्ते ने होटल की जांच की लेकिन कोई भी विस्फोटक अथवा संदिग्ध सामान नहीं मिला।

विमान उड़ाने की धमकी देने में अज्ञात पर केस

24 अक्तूबर को बेंगलुरु से गोरखपुर आ रही अकासा एयर फ्लाइट में बम होने की सूचना के मामले में पुलिस ने रविवार को केस दर्ज कर लिया है। अज्ञात एक्स हैंडल पर केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है। इसी बीच रविवार को एक बार फिर बेंगलुरु से गोरखपुर आने वाली अकासा एयर की फ्लाइट में बम होने की सूचना आने के बाद पुलिस ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर जांच की। हालांकि, कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने के बाद 40 मिनट देरी से 3.43 पर बजे विमान को गोरखपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने की इजाजत दे दी गई। पुलिस के अनुसार, तहरीर मिलने पर इस मामले को भी रविवार को दर्ज केस में शामिल किया जाएगा।

अकासा एयर के ड्यूटी मैनेजर विकास कुमार सिंह ने केस दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि 24 अक्तूबर को एक्स पर एक यूजर ने फ्लाइट में बम होने की जानकारी दी। मामले को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के प्रतिनिधि के समक्ष उठाया गया और कमेटी गठन किया गया। पता चला कि अज्ञात व्यक्ति जानबूझकर माहौल खराब कर रहा है। अशांति और अलार्म का कारण बनने वाले ऐसे व्यवहार न केवल अस्वीकार्य हैं, बल्कि हवाई अड्डे व यात्रियों के सुरक्षा के लिहाज से जोखिम भरे हैं। पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच कर रही है।

इसी बीच रविवार की दोपहर में फिर एक बार फिर विमान में बम की सूचना आ गई। विमान कंपनी अकासा एयर की ओर से गोरखपुर पुलिस को विमान में बम होने की जानकारी दी गई। उस समय विमान गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड होने वाला था। सूचना से एयरपोर्ट से लेकर पुलिस महकमे तक हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट के अफसरों ने विमान को अलग पार्किंग में खड़ा कराया। उधर, सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी यात्रियों को विमान से उतारा और फिर एक-एक करके उनके सामान की बम निरोधक दस्ते ने चेकिंग की।

तीन दिन में दो बार बम की सूचना से बेचैन हुए यात्री

तीन दिन में अकासा एयरलांस के विमान में बम की सूचना ने यात्रियों को बेचैन कर दिया है। दोनों दिन की अफवाह के चलते 365 लोगों ने मुश्किलें झेली हैं लेकिन उनसे ज्यादा बेचैन तो उनके घरवाले रहे। लगातार आ रही इस तरह की सूचना से विमान में सफर करने वालों की बेचैनी बढ़ा दी है। बताते हैं कि कंपनी का यह फैसला अच्छा रहा कि उन्हें विमान में बम की सूचना यात्रियों को नहीं दी। नीचे उतरने के बाद जब पुलिस जांच को पहुंची है तो यात्रियों को बम की जानकारी मिली है।

विमान में बम होने की सूचना देशभर में बहुत दिनों से आ रही है। लेकिन, 24 अक्तूबर को पहली बार गोरखपुर में लैंड करने वाले विमान में बम की सूचना आई। तब भी यात्रियों को रास्ते में नहीं बताया गया था और गोरखपुर में विमान के लैंड करने के बाद 188 यात्री नीचे उतारे गए और फिर उन्हें जब रोका गया, तब पता चला कि वजह क्या है? तब कईयों की बेचैनी बढ़ गई थी। जांच के बाद विमान को रवाना किया गया था। एक बार फिर रविवार को बम की सूचना से हड़कंप मचा। इस बार विमान में 177 लोग सवार थे। इस बार भी विमान के लैंड करने के बाद ही जानकारी मिली और हड़कंप मचा। दोनों ही बार विमान में कुछ आपत्तिजनक तो नहीं मिला लेकिन बेचैनी जरुर बढ़ गई।

परिवार वाले भी हलकान

अचानक यात्रियों को रोक दिया गया और उनका सामान नहीं मिला और साथ ही बम की सूचना मिली। इससे यात्रियों के परिजन भी परेशान हो गए थे। अलीनगर की रहने वाली आकृति अग्रवाल बताती हैं कि उनके पिता विमान में थे। वह लैंड होने के 30 मिनट पहले पहुंच गई थी। वहां जाने पर उन्हें पता चल गया था कि विमान की चेकिंग होगी, फिर यात्री जाएंगे। बाद में बम की सूचना ने परेशान कर दिया था।

क्‍या बोली पुलिस

एसपी सिटी अभिनव त्‍यागी ने बताया कि विमान में बम की सूचना एक्स पर मिलने के बाद जांच की गई। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच पड़ताल के बाद सभी यात्रियों को उनका सामान सुपुर्द कर सुरक्षित उनके गंतव्य तक भेजा गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें