Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़This my fault I could not reach Inspector apologizes murder case bjp MLA brother VIDEO goes viral

यह कसूर मेरा है, मैं नहीं पहुंच पाया...विधायक के भाई की हत्या मामले में दरोगा ने मांगी माफी, VIDEO वायरल

  • यूपी के पीलीभीत में विधायक के भाई की हत्या मामले में एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दरोगा भीड़ से माफी मांगते नजर आ रहा है। दरोगा कह रहा है कि यह कसूरा मेरा है, जो मौके पर नहीं आया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 10 Nov 2024 04:08 PM
share Share

यूपी के पीलीभीत में विधायक के भाई की हत्या मामले में एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दरोगा भीड़ से माफी मांगते नजर आ रहा है। दरोगा कह रहा है कि यह कसूरा मेरा है, जो मौके पर नहीं आया। आप लोगों को मारना-पीटना हो तो मुझे मारिए। वीडियो वायरल होने के बाद अब क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं। बतादें कि शनिवार को पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में भाजपा विधायक के चचेरे भाई की उसके पड़ोस के रिश्तेदारों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। हत्या की वजह पोती को जबरन ले जाना बताया जा रहा है। विधायक के भाई ने जब इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद विधायक के चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हालांकि इससे पहले पुलिस को झगड़े की सूचना दी गई थी, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंच पाई थी और इतना बड़ा कांड हो गया।

ये है पूरा मामला

घुंघचाई क्षेत्र के उदरहा निवासी 65 वर्षीय फूलचंद के परिवार की एक किशोरी शनिवार सुबह घर पर थी। आरोप है तभी पड़ोसी के रहने वाले कोटेदार महेंद्र के रिश्तेदार उसे घर से ले जाने लगे। विरोध करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। शनिवार शाम को दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने के बाद मारपीट हो गई। जमकर लाठी-झंडे और धारदार हथियार चलने से फूलचंद की मौत हो गई। दोनों तरफ से जमकर ईंट-पत्थर चलने से गांव में भगदड़ मच गई। सूचना पर सीओ विशाल चौधरी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने फूलचंद की बेटी ज्योति, राम सहाय, रिश्तेदार दियूरिया निवासी कालीचरन, शिव कुमार, सोनपाल और कोटेदार महेंद्र पक्ष की ओर से माया, शालिनी, सौम्या, रानीगंज निवासी रिश्तेदार दीपक सहित दोनों पक्षों के आठ घायलों को सीएचसी में भर्ती करवाया।

वृद्ध को जान देकर रंजिश की कीमत चुकानी पड़ी

14 अक्टूबर से चल रही रंजिश की कीमत फूलचंद को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान खुद सीएचसी से लेकर थाने तक डटे रहे। यही नहीं उन्होंने एसपी अविनाश पांडेय से फोन पर वार्ता कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को कहा। पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने देर शाम मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य सभी आरोपी अपने घरों से फरार हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें