Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़this groom from up railway police sub inspector set an example returned rs 10 lakh dowry got married with 1 rupee shagun

यूपी के इस दूल्‍हे ने पेश की मिसाल, दहेज के 10 लाख लौटाए; शगुन का एक रुपया लेकर की शादी

  • रेलवे पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर नितेश ने लग्न की रस्म पर लड़की पक्ष द्वारा दहेज के तौर पर भेंट की गई दस लाख की नगदी वापस लौटा दी और एक रुपये का रिश्ता करना स्वीकार किया। नितेश ने लाखों की नगदी लौटाकर दहेज प्रथा को समाप्त करने का संदेश दिया है। इसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, मुजफ्फरनगरSun, 19 Jan 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on

Dowry free marriage: दहेज के खिलाफ बातें तो बहुत की जाती हैं लेकिन बात जब खुद की हो तो बहुत कम लोग उन पर अमल करते दिखते हैं। लेकिन यूपी के इस दूल्‍हे में मिसाल पेश कर दी है। रेलवे पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर नितेश ने लग्न की रस्म पर लड़की पक्ष द्वारा दहेज के तौर पर भेंट की गई दस लाख की नगदी वापस लौटा दी और एक रुपये का रिश्ता करना स्वीकार किया। नितेश ने लाखों की नगदी लौटाकर समाज में दहेज प्रथा को समाप्त करने का संदेश दिया है। इसकी सभी ने तारीफ की है।

मुजफ्फरनगर के गांव मांडी निवासी स्व. नीरज चौधरी का बेटा नितेश चौधरी दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ रेलवे पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। नितेश की शादी तमेलागढ़ी गांव जनपद बागपत निवासी संजीव छिल्लर की बेटी पारूल के साथ तय हुई है। रविवार को तमेलागढ़ी गांव में शादी की रस्म पूरी होनी है।

शनिवार को लड़की पक्ष के लोग लग्न की रस्म पूरी करने के लिए लड़का पक्ष के घर पहुंचे। लग्न की रस्म में लड़की पक्ष द्वारा दस लाख की रकम सप्रेम भेंट की, तो लड़के नितेश चौधरी ने दी गई 10 लाख की रकम वापस लौटाते हुए उस रकम से सिर्फ एक रुपया स्वीकार किया।

नितेश के इस कदम से वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया। घरातियों-बारातियों ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों में इस दहेज रहित शादी की चर्चा होने लगी। हर कोई नितेश की तारीफ कर रहा है। इस मौके पर संजीव छिल्लर, देवेंद्र सिंह, रुकुमपाल यादव,प्रधान राजीव कुमार सुरेश, ऋषिपाल,सुरेंद्र, गुलाब आदि मौजूद रहे। इसकी बागपत से लेकर जनपद मुजफ्फरनगर के ग्रामीणों ने खूब तारीफ की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें