Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़third class girl student was murdered and her body was thrown into a drain in lucknow

लखनऊ में दरिंदों ने तीसरी क्लास की छात्रा की हत्या कर शव नाले में फेंका, आठ दिन से लापता थी बच्ची

  • लखनऊ में दरिंदों ने तीसरी क्लास की छात्रा का चेहरा पॉलिथीन से ढककर हत्या कर दी। वह आठ दिन से लापता थी। शनिवार को उसका शव नाले के पास औंधे मुंह पड़ा मिला। शव देख रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। जबकि गले में तीन माला मिलने से इसे तंत्र-मंत्र से भी जोड़ा जा रहा है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 2 Feb 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में दरिंदों ने तीसरी क्लास की छात्रा की हत्या कर शव नाले में फेंका, आठ दिन से लापता थी बच्ची

यूपी की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां दरिंदों ने तीसरी क्लास की छात्रा का चेहरा पॉलिथीन से ढककर हत्या कर दी। वह आठ दिन से लापता थी। शनिवार को उसका शव नाले के पास औंधे मुंह पड़ा मिला। चेहरा, सिर और पीठ पॉलिथीन से ढका हुआ था। जबकी कपड़े अस्त-व्यवस्त थे। शव देख रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। जबकि गले में तीन माला मिलने से इसे तंत्र-मंत्र से भी जोड़ा जा रहा है।

ये घटना दुबग्गा क्षेत्र का है। बच्ची के पिता के मुताबिक 23 जनवरी की शाम बेटी पावर हाउस बाजार में सब्जी बेचने गई थी। इस दौरान लौटते समय घर से कुछ दूरी पर स्थित एक मैरिज हाल के पास से लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चल सका तो दुबग्गा थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। शनिवार को सैरपुर इलाके में सहारा सिटी के पास नाले में औंधे मुंह पड़ा मिला। सिर, चेहरा और पीठ पॉलिथीन से ढका था। जबकि गले में तीन माला पड़ी हुई थीं।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही। अधिकारियों ने लोगों को समझाकर कर शांत कराया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। बच्ची के घरवालों का आरोप है कि दरिंदगी के बाद बेटी की हत्या की गई है। शव कई दिन पुराना है। पिता ने दुबग्गा पुलिस पर खोजबीन में लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठ गई।

ये भी पढ़ें:दरिदों के निशाने पर बेटियां, उरई और खीरी में युवतियां, कानपुर में बच्ची की हत्या
ये भी पढ़ें:सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को जिंदा जलाया, खुद भी की आत्मदाह की कोशिश

हाथ-पैर और चेहरे पर चोट के निशान

ग्रामीणों के मुताबिक हत्या कहीं और की गई और इसके बाद बदमाशों ने शव नाले में फेंका है। परिजनों ने आशंका जताई है कि उसे बंधक बनाकर कई दिन तक रखा गया है। उसके हाथ पैर में भी निशान पड़े थे, उसके चेहरे पर चोट थी। बेटी को दरिंदों ने पीटा भी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें