ग्रिल तोड़कर बैंक में घुस गए चोर, सेफ तोड़ने की कोशिश; दीवारों की हालत देख कर्मचारी दंग
- ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने सेफ तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। अगली सुबह बैंक पहुंचे अधिकारी और कर्मचारी शटर के टूटे ताले और दीवारों की हालत देख दंग रहे। शाखा प्रबंधक नलिन नितीश ने इस संबंध में कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Theft attempt in bank: चोरों ने गोरखपुर के एक और बैंक में चोरी का प्रयास कर सनसनी फैला दी। इस बार बैंक रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में चोरी का प्रयास किया गया है। ग्रिल तोड़कर अंदर दाखिल होने के बाद चोरों ने सेफ तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अगली सुबह बैंक पहुंचे अधिकारी और कर्मचारी शटर के टूटे ताले और दीवारों की हालत देख दंग रहे। शाखा प्रबंधक नलिन नितीश ने इस संबंध में कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले एसबीआई की इंजीनियरिंग कॉलेज शाखा और सिविल लाइंस स्थित एटीएम में चोरी के प्रयास की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
पुलिस को दी गई तहरीर में शाखा प्रबंधक ने लिखा है कि शाखा पर तैनात कर्मचारी एक जनवरी की सुबह 9:30 बजे बैंक पहुंचे तो शटर पर लगे दो ताले टूटे मिले। अंदर मौजूद सेफ को तोड़ने की भी कोशिश की गई थी, लेकिन चोर सेफ को पूरी तरह तोड़ने में असफल रहे। चोरी के प्रयास के दौरान बैंक की बाहरी दीवारों को भी क्षति पहुंचाई गई है। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान करने और पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसबीआई में सायरन बजने पर भागे चोर
पिछले दिनों इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में स्थित एसबीआई में चोरी का प्रयास किया गया। ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने लाकर तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान सायरन बजने पर चोर अपना सामान छोड़कर फरार हो गए। सुबह बैंक पहुंचे मैनेजर समेत अन्य को घटना की जानकारी हुई। बैंक मैनेजर खालिद परवेज सिद्दीकी की तहरीर पर केस दर्ज पुलिस सीसी कैमरे की मदद से जांच कर रही है। इस मामले में भी अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास
22 दिसम्बर को सिविल लाइंस, एमपी इंटर कॉलेज रोड पर स्थित एसबीआई के एटीएम को तोड़कर रुपये निकालने का प्रयास किया गया था। एसबीआई की विश्वविद्यालय शाखा के प्रबंधक प्रेम कुमार पांडेय ने इस मामले में केस दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा एटीएम को काटकर रुपये निकालने की कोशिश की गई। लेकिन रुपये निकालने में सफलता नहीं मिली। पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच कर रही है पर अभी सफलता नहीं मिली है।