Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Thieves arrived Pilibhit filmy style car filled 60 liters of diesel can from petrol pump

यूपी में फिल्मी स्टाइल में कार से पहुंचे चोर, पेट्रोल पंप से केन में भर लिया 60 लीटर डीजल

  • पीलीभीत जिले में इन दिनों चोर बेख़ौफ हो गए हैं। पुलिस सुरक्षा को सीधी चुनौती देते अब चोरों ने हाईवे पर व्यापारी नेता के पेट्रोल पंप को निशाना बनाते हुए 60 लीटर डीजल चोरी कर लिया। सेल्समैन दौड़ा तो कार सवार चोर भाग गए।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, पीलीभीत, बिलसंडाSat, 11 Jan 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के पीलीभीत जिले में इन दिनों चोर बेख़ौफ हो गए हैं। पुलिस सुरक्षा को सीधी चुनौती देते अब चोरों ने हाईवे पर व्यापारी नेता के पेट्रोल पंप को निशाना बनाते हुए 60 लीटर डीजल चोरी कर लिया। सेल्समैन दौड़ा तो कार सवार चोर भाग गए। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। ताबड़तोड़ घटनाओं से गुस्साए व्यापारियों ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी है।

नगर में हाईवे पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने व्यापार मंडल के चेयरमैन विक्रम नरेश जायसवाल का पेट्रोल पंप है। सुबह करीब साढ़े तीन बजे एक लग्जरी कार उनके पंप पर चुपके से पहुंचती है। आगे सीट पर बैठा नकाबपोश युवक उतरकर पंप मशीन में फीडिंग के बाद नोजल लेकर कार में बैठ जाता है। पीछे सीट पर रखी केन में डीजल भरता है। केन फुल होने पर दोबारा मशीन में फीडिंग कर दूसरी केन भर रहा होता है इसीबीच सेल्समैन को भनक लगती है। वो दौड़ता है तो कार सवार डीजल नोजल पाइप फेंककर भाग जाते हैं। घटना के बाद पंप पर अफरातफरी मच जाती है।

15 मिंट बाद यही कार व्यापारी के दूसरे पंप पर ईंटगांव में पहुंचती है। मशीनों के पास रुकती है। लेकिन मशीन लॉक होने के कारण चोरों के मंसूबो में विफल हो जाते हैं। सुबह पंपस्वामी मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, विकेश जायसवाल, सुधीर सक्सेना, अरविंद शुक्ला समेत कई पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचे। इंस्पेक्टर को तहरीर और घटना की सीसीटीवी फुटेज दिखाई। पिछले साल भी पंप पर इसी तरह चोरों ने डीजल चोरी किया था। इंस्पेक्टर ने कार नम्बर के आधार पर उसकी जांच पड़ताल शुरू की है।

ये भी पढ़ें:कन्नौज में रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, मलबे में दबे 20 मजदूर

हिस्ट्री में दो चालान दिखे

कार में दिख रहे नम्बर की पुलिस ने जब हिस्ट्री जांची तो लखनऊ और कानपुर दो जगह चालान समेत कई महत्वपूर्ण तथ्य पुलिस को मिले हैं। पुलिस सीसीटीवी की मदद से कार की पूरी जानकारी जुटा रही है। ईंटगांव में पेट्रोल पंप पर भी चोर घटना को अंजाम देने वाले थे लेकिन मशीन लॉक होने से कामयाब नही हो पाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें