Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़They were having fun hotel when police opened room they found young man and woman on bed video also went viral

होटल में मना रहे थे रंगरेलियां, पुलिस ने खुलवाया कमरा तो बेड पर मिले युवक और युवती, वीडियो भी वायरल

  • यूपी के पीलीभीत जिले के होटल में पुलिस ने अचानक से छापा मार दिया। छापेमारी के दौरान होटल की दूसरी मंजिल पर मौजूद कमरे में एक युवक और एक युवती मिली। दोनों रंगरेलियां बना रहे थे। युवती बरेली जिले की थी।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 27 Oct 2024 03:40 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के पीलीभीत जिले के होटल में पुलिस ने अचानक से छापा मार दिया। छापेमारी के दौरान होटल की दूसरी मंजिल पर मौजूद कमरे में एक युवक और एक युवती मिली। दोनों रंगरेलियां बना रहे थे। युवती बरेली जिले की थी। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई। यहां पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया, साथ ही दोबारा ऐसा करने पर कार्रवाई की हिदायत दी गई। पुलिस कार्रवाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सीओ बीसलपुर ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

मामला बिलसंडा नगर स्थित हाईवे पर एक बड़े रेस्टोरेंट का है। पुलिस को सूचना मिली कि होटल में युवक और युवतियां रंगरेलियां मना रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने होटल में छापा मार दिया। पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खुलवाया तो अंदर के नजारे ने दंग कर दिया। युवक प्रेमी के साथ बिस्तर पर थी। युवती बरेली जिले की रहने वाली थी, जबकि युवक दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव था। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि प्रति घन्टे के हिसाब से होटल मालिक प्रेमी युगल को कमरा देता था। कई बार इस तरह की सूचनाएं मिल चुकी थीं, लेकिन इस बार पुलिस ने सीधे छापा मार दिया।

दो दिन पुराने मामले में कोई कार्रवाई न होने पर शनिवार को वीडियो वायरल हो गए। इसमें बिलसंडा पुलिस थाने के एक दरोगा व एक हेड कांस्टेबल होटल मालिक के साथ होटल की दूसरी मंजिल पर जाते दिख रहे हैं। काफी देर तक पुलिस को इंतजार करना पड़ा। पुलिस ने युगल से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर छोड़ दिया। लड़के व होटल को पुलिस ने सख्त हिदायत दी है कि दोबारा ऐसे कृत्य मिले तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामला नगर में चर्चा का विषय बना है। वीडियो वायरल हुआ तो पीलीभीत पुलिस के एक्स हैंडल से सीओ बीसलपुर को जांच के निर्देश दिए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें