यूपी के हर शहर में बनेंगे ये स्टेशन, योगी सरकार ने बनाया प्लान; सभी DM को मिला आदेश
- घरेलू उपभोक्ताओं को PNG और वाहन चालकों का CNG उपलब्ध कराने को सभी शहरों में ‘गैस आपूर्ति स्टेशन’ बनेंगे। इसके लिए सभी डीएम से जरूरी कार्रवाई करने को कहा गया है।
City Gas Distribution Network: यूपी में प्राकृतिक गैस के उपयोग का दायरा बढ़ाने की तैयारी है। इसके लिए ‘सिटी गैस वितरण नेटवर्क’ की स्थापना होगी। घरेलू उपभोक्ताओं को पीएनजी और वाहन चालकों का सीएनजी उपलब्ध कराने को सभी शहरों में ‘गैस आपूर्ति स्टेशन’ बनेंगे। इसके लिए सभी डीएम से जरूरी कार्रवाई करने को कहा गया है। केंद्र सरकार 2030 तक वन नेशन वन ग्रिड के जरिए देश भर में इस तरह का सिटी गैस वितरण स्थापित करने का काम कर रही है।
इस संबंध में औद्योगिक विकास विभाग ने आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सिटी गैस वितरण परियोजना की स्थापना की महत्ता को देखते हुए प्रदेश में सिटी गैस वितरण नेटवर्क की स्थापना होगी। इसके लिए अवस्थापना सुविधाएं विकसित करने, समस्याओं की पहचान व उसके निराकरण के उपाए तय होंगे। इस काम के लिए एक समग्र नीति बनाई जाएगी। इस काम के लिए इन्वेस्ट यूपी नोडल एजेंसी नामित किए जाने का निर्णय लिया गया है। विभाग के प्रमुख सचिव अनिल सागर ने संबंधित अधिकारियों व ग्रीन गैस लिमिटेड, सेंट्रल यूपी गैस, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, गेल इंडिया, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम को पत्र भेजा है।
प्राकृतिक गैस का उपयोग बढ़ाने की तैयारी
केंद्र सरकार द्वारा देश के प्राथमिक ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी वर्ष 2030 तक 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत तक किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न सिटी गैस वितरण इकाई निकाय के लिए 295 भागौलिक क्षेत्र की पहचान की गई है। यह भागौलिक क्षेत्र देश की 98 प्रतिशत आबादी व 88 प्रतिशत क्षेत्रफल को कवर करते हैं।
इस तरह होगा काम
सिटी गैस वितरण ईकाई घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक उपयोग के लिए पाइप्ड नेचुरल गैस की आपूर्ति करेगी। इसके लिए सिटी गैस वितरण नेटवर्क की स्थापना होगी। इसके अलावा सीएनजी स्टेशन के जरिए स्वचालित वाहनों की ईंधन के रूप में सीएनजी की आपूर्ति होगी। पत्र में कहा गया है कि शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम के कारण स्वचालित वाहनों से सिलेंडर के जरिए गैस की आपूर्ति खर्चीली व्यवस्था है। पाइप लाइन के जरिए घर-घर गैस की आपूर्ति निर्बाध व मितव्ययी उपाय है। सिटी गैस वितरण परियोजना न केवल घरेलू खाना पकाने और आटो मोबाइल ईंधन के रूप में स्वच्छ व हरित ईंधन लाने का साधन है बल्कि यह राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ाने का भी जरिया बनेगा।
ऊर्जा की मांग को पूरा करने व टिकाऊ आर्थिक विकास के लिए ईंधन मिश्रण में स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों की हिस्सेदारी बढ़ाया जाना जरूरी है। नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के अतिरिक्त प्राकृतिक गैस एक वैकल्पिक स्वच्छ जीवाशम ईंधन है। यह ईंधन की जरूरतों को पूरा करने व पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान कराएगी।