Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़These officers will be promoted new year gift 8 IAS including Ranjan Kumar and Anurag will become Principal Secretaries

नए साल पर इन अफसरों का होगा प्रमोशन, रंजन कुमार व अनुराग समेत आठ IAS बनेंगे प्रमुख सचिव

  • यूपी के आईएएस अफसरों को योगी सरकार नए साल पर प्रमोशन का तोहफा देगी। आठ आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव बनाया जाएगा। वर्ष 2000, वर्ष 2009, वर्ष 2012, वर्ष 2016 और 2021 बैच के आईएएस अफसरों को पदोन्नति व वेतनमान देने संबंधी प्रस्ताव रखा जाएगा।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताSat, 23 Nov 2024 06:28 PM
share Share

यूपी सरकार प्रदेश के आईएएस अफसरों को नए साल पर पदोन्नति का तोहफा देने जा रही है। इसके लिए दिसंबर में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक होगी। इसमें वर्ष 2000, वर्ष 2009, वर्ष 2012, वर्ष 2016 और 2021 बैच के आईएएस अफसरों को पदोन्नति व वेतनमान देने संबंधी प्रस्ताव रखा जाएगा।

डीपीसी में वर्ष 2000 बैच के आईएएस अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव बनाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। लगातार 25 साल की सेवा करने वालों को सचिव से प्रमुख सचिव बनाया जाता है। इस बैच के सौरभ बाबू, दीपक अग्रवाल, अमित गुप्ता, मनीष चौहान, धनलक्ष्मी के, रंजन कुमार, अनुराग यादव और रणवीर प्रसाद को सचिव से प्रमुख सचिव बनाया जाएगा। वर्ष 2009 बैच के 41 अफसरों को विशेष सचिव से सचिव बनाने संबंधी प्रस्ताव रखा जाएगा। इसमें सुभ्रा सक्सेना, सूर्यपाल गंगवार, अदिति सिंह, डा. रूपेश कुमार, अनुज कुमार झा व माला श्रीवास्तव हैं।

इसी बैच के डा. नितिन बंसल, मसूम अली सरवर, विजय किरण आनंद, भानु चंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिंदु, एस राजलिंगम, विवेक, भूपेंद्र एस चौहान, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, बृजेश नारायण सिंह, राकेश कुमार मिश्रा, रमाकांत पांडेय, अनुराग पटेल, आनंद कुमार सिंह द्वितीय, राम केवल, राजेश कुमार द्वितीय, मार्कंडेय शाही, अविनाश कृष्ण सिंह, राजेश प्रकाश, प्रमोद कुमार उपाध्याय, जगदीश, डा. अखिलेश कुमार मिश्रा, डा. अनिल कुमार, इंद्र विक्रम सिंह, डा. हीरालाल, शैलेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह द्वितीय, अमर नाथ उपाध्याय, डा. अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय, नरेंद्र प्रसाद पांडेय को विशेष सचिव से सचिव बनाए जाएंगे।

इसके अलावा वर्ष 2012 बैच के 51 अफसरों को सलेक्शन ग्रेड दिया जाएगा। लगातार 13 साल की सेवा करने वालों को सलेक्शन ग्रेड देते हुए 8700 ग्रेड पे दिया जाएगा। वर्ष 2016 बैच के 38 अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान दिया जाएगा। लगातार नौ साल की सेवा करने वालों को यह वेतनमान देते हुए 7600 रुपये ग्रेड पे दिया जाएगा। चार साल की सेवा करने वाले वर्ष 2021 बैच के आईएएस अफसरों को 6600 ग्रेड पे दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें