Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़these boxes sent to kasturba gandhi girls schools experts gujarat prepared special kit

कस्‍तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को भेजे गए ये बॉक्‍स, गुजरात के विशेषज्ञों ने तैयार की खास किट

उत्‍तर प्रदेश के 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत वंचित वर्ग की छात्राओं में आइंस्टीन क्लॉक और बैलेंसिंग बर्ड जैसी शैक्षणिक सामग्रियों से विज्ञान, गणित की समझ बेहतर की जाएगी।

Ajay Singh हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 07:15 AM
share Share
Follow Us on

उत्‍तर प्रदेश के 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत वंचित वर्ग की छात्राओं में आइंस्टीन क्लॉक और बैलेंसिंग बर्ड जैसी शैक्षणिक सामग्रियों से विज्ञान और गणित की समझ बेहतर की जाएगी। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय ने आईआईटी गांधीनगर गुजरात की ओर से संचालित अनुभव आधारित विज्ञान शिक्षण के लिए जिज्ञासा कार्यक्रम को कस्तूरबा विद्यालयों में लागू करने का निर्णय लिया है।

इस कार्यक्रम के सफल संचालन के उद्देश्य से आईआईटी गांधीनगर की तरफ से प्रत्येक कस्तूरबा विद्यालयों के लिए एक गणित तथा एक विज्ञान क्यूरियॉसिटी बॉक्स जिलों को उपलब्ध कराया जा रहा है। क्यूरियॉसिटी कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बालिकाएं रोचक खिलौनों, गतिविधियों, कहानियों और असाइनमेंट के माध्यम से विज्ञान व गणित को अनुभवात्मक तरीके से समझ पाएं।

विज्ञान के बॉक्स में 36, गणित में 45 सामग्री

विज्ञान व गणित के क्यूरियॉसिटी बॉक्स में क्रमश: 36 व 45 सामग्री है। विज्ञान के बॉक्स में सिरींज मशीन, पिनहोल कैमरा, स्विंग बॉल, बैलेंसिंग बर्ड, रेनबो फिज आदि सामग्रियां हैं। वहीं गणित के बॉक्स में आइंस्टीन क्लॉक, नेपियर बोन्स, ब्रेड किट, शकुनी डाइस, फिशिंग रॉड, कार्ड फ्लिप मैजिक वगैरह सामग्री है।

क्‍या बोले अधिकारी

बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि आईआईटी गांधीनगर से प्राप्त क्यूरियॉसिटी बॉक्स जिले के सभी 20 कस्तूरबा विद्यालयों को उपलब्ध कराया जा रहा है। वार्डन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी बालिकाएं इनका प्रयोग करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें