Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़There will be traffic diversion on these 14 routes in Lucknow till late tonight go from here

लखनऊ में इन 14 मार्गों पर आज देर रात तक ट्रैफिक डायवर्जन, इधर से जाएं

लखनऊ में 14 मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन का लागू होगा। सोमवार की रात 12 बजे से मंगलवार की देर रात तक लागू रहेगा। आपातकाल की स्थिति में फायर सर्विस, स्कूली वाहन, एंबुलेंस और शव वाहनों को वैल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग से गुजरने की छूट रहेगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 06:41 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में इन 14 मार्गों पर आज देर रात तक ट्रैफिक डायवर्जन, इधर से जाएं

ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज है। लखनऊ शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों पर श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ और लगने वाले मेले के बीच यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शहर के 14 मार्गोँ का ट्रैफिक डायवर्ट किया है। यह डायवर्जन 13 मई से 10 जून के बीच पड़ने वाले सभी बड़े मंगलों पर सोमवार की रात 12 बजे से मंगलवार की देर रात तक लागू रहेगा। आपातकाल की स्थिति में फायर सर्विस, स्कूली वाहन, एंबुलेंस और शव वाहनों को वैल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग से गुजरने की छूट रहेगी। इसके लिए वह ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

इन रूटों पर डायवर्जन लागू रहेगा

-सीतापुर रोड की ओर से भारी वाहन, रोडवेज और सिटी बसें मड़ियांव ओवरब्रिज से पुरनियां रेलवे क्रॉसिंग, डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज के नीचे से पक्का पुल, शाहमीना या इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, टेढ़ी पुलिया, विकास नगर मोड़, रहीम नगर, वायरलेस चौराहा महानगर, बादशाहनगर, संकल्प वाटिका, सिकंदरबाग होकर जाएंगे।

-कैसरबाग, हजरतगंज से भारी वाहन, रोडवेज, सिटी बसें सुभाष चौराहे से क्लार्क अवध, शहीद स्मारक, डालीगंज पुल, शाहमीना, पक्कापुल से दाहिने डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज, पुरनियां रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज के नीचे से मड़ियांव, चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, निशातगंज, महानगर होकर जाएंगे।

- कुर्सी रोड से वाहन हीवेट पॉलिटेक्निक (रहीमगर) चौराहा, वायरलेस चौराहा, गोल मार्केट, बादशाहनगर, निशातगंज, सिकंदरबाग जाएंगे।

-आईटी चौराहा से अयोध्या रोड, सेंट्रल बैंक तिराहा, वायरलेस चौराहा, हीवेट पॉलीटेक्निक से विष्णुपुरी होकर गुजर सकेंगे।

-सहारा टॉ़वर (नगर निगम जोन-3 कार्या.) तिराहे से सामान्य वाहन साईं मंदिर तिराहा, निरालानगर ओवरब्रिज होकर गुजर सकेंगे।

- आईटी, निरालानगर से कॉमर्शियल वाहन आटो, विक्रम, चार पहिया एवं दो पहिया वाहन चौराहा नंबर 08 से डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज, अल्कापुरी, पुरनिया होकर जाएंगे।

-छन्नी लाल चौराहा से सामान्य वाहन वायरलेस चौराहा, सेंट्रल बैंक होकर जाएंगे।

-साईं मंदिर अलीगंज तिराहे की ओर से वाहन प्रगति बाजार के पीछे से सहारा टॉवर होकर गुजर सकेंगे।

-अल्कापुरी तिराहे से वाहन अल्कापुरी ओबरब्रिज, चौराहा नंबर 8 होकर गुजर सकेंगे।

- सुशीला देवी स्मृतिका से वाहन हनुमान सेतु पेट्रोल पंप तिराहे से शालीमार, सुशीला देवी स्मृतिका तिराहे से जाएंगे।

-आईटी चौराहा की तरफ से वाहन हनुमान सेतु मंदिर की तरफ नहीं जाएंगे। यह डालीगंज पुल चौराहा, निशातगंज होकर गुजर सकेंगे।

- क्लार्क अवध तिराहा से वाहन हनुमंतधाम मंदिर की तरफ न जाकर क्लार्क अवध तिराहा, सुभाष चौराहा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा होकर जाएंगे।

ये भी पढ़ें:थानेदार-चौकी इंचार्ज पर गांजा बिकवाने का आरोप, पुलिस कमिश्नर का ऐक्शन, सस्पेंड

-मोतीमहल तिराहा से वाहन हनुमंतधाम मंदिर की तरफ न जाकर केडी बाबू स्टेडियम तिराहा, सुभाष चौराहा होकर जाएंगे।

-पीएनटी बालू अड्डा, सिकंदरबाग से वाहन हनुमंतधाम मंदिर की तरफ न जाकर मोतीमहल तिराहा, एसबीआई तिराहा, सुभाष चौराहा, परिवर्तन चौक, क्लार्क अवध तिराहा होकर जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें