Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़There will be no power cut in UP from Dhanteras Diwali to Dev Deepawali instructions from CM Yogi

धनतेरस, दिवाली से देव दीपावली तक यूपी में नहीं होगी बिजली कटौती, सीएम योगी का निर्देश

पूरा प्रदेश आज धनतेरस मना रहा है। कल छोटी और परसो बड़ी दिवाली है। इसके बाद भाई दूज और छठ आएगा। छठ के एक हफ्ते बाद देव दीपावली मनाई जाएगी। इसे देखते हुए सीएम योगी ने कटौती मुक्त बिजली का निर्देश दिया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 09:16 PM
share Share

पूरा प्रदेश आज धनतेरस मना रहा है। कल छोटी और परसो बड़ी दिवाली है। इसके बाद भाई दूज और छठ आएगा। छठ के एक हफ्ते बाद देव दीपावली मनाई जाएगी। इसे देखते हुए सीएम योगी ने कटौती मुक्त बिजली का निर्देश दिया है। योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने 15 नवंबर तक कटौती मुक्त अनवरत बिजली सप्लाई देने का आदेश जारी किया है। बिजली सप्लाई में कोई व्यवधान न पड़े इसके लिए पावर कारपोरेशन तथा सहयोगी वितरण डिस्कॉमों ने व्यापक तैयारियां की हैं।

वितरण निगमों के साथ ही मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित

कारपोरेशन स्तर पर पूर्व अनुमानित विद्युत मांग के अनुरूप विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए समस्त वितरण निगमों में कन्ट्रोल रूम क्रियाशील किया है। जहां पर उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

कारपोरशन मुख्यालय पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से वरिष्ठ अधिकारी प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की लगातार मानीटरिंग करेंगे। बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए टोल फ्री नम्बर-1912 पर भी लोग सम्पर्क कर सकते हैं। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 1912 पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं।

अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में सक्रिय रहेंगे

पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों, मुख्य अभियंताओं सहित विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश के सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त बिजली दी जाए। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी सावधानी बरतें।

इसके साथ ही कटौती मुक्त आपूर्ति सुनिश्चित करें। स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में आने वाले अवरोधों को भी कम से कम समय में ठीक कराएं। अप्रत्याशित ब्रेकडाउन होने की दशा में तत्काल विद्युत आपूर्ति को चालू करने के लिए पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंगों की व्यवस्था रहे। अधिकारी और कर्मचारी अपना फोन जरूर उठाएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें