Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़There will be construction on land do whatever you want to do constable slapped person who complained on 112 dial

निर्माण होगा, जो करना हो कर लो...डायल-112 पर शिकायत करने वाले को दीवान ने जड़ा थप्पड़

  • यूपी के बस्ती में एक युवक ने जमीन बंटवारे के विवाद को लेकर डायल-112 पर शिकायत की। आरोप है कि मौके पर पहुंचे डायल-112 के दीवान ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 14 Sep 2024 12:19 PM
share Share

यूपी में जब भी कोई मुसीबत में होता है तो सीधे डायल-112 डायल करता है। मामला मारपीट का हो या फिर जमीन को लेकर हुए पारिवारिक विवाद का, एक कॉल पर डायल-112 पीड़ित की मदद के लिए पहुंच जाती है। लेकिन बस्ती में इससे उलटा हुआ है। यहां एक युवक ने जमीन बंटवारे में विवाद की शिकायत जब डायल-112 पर की तो उल्टे दीवान ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पीड़ित ने रोते हुए वीडियो बनाया और फिर उसे वायरल कर दिया। हालांकि वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

शनिवार को गौर थानाक्षेत्र के बेलवाराजा गांव निवासी विजय कुमार यादव ने गौर पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि उसके विपक्षी से जमीन के बंटवारे का वाद माननीय न्यायालय में चल रहा है। इसके बाद विपक्षी जबरिया जमीन पर निर्माण करा रहे हैं। जिसे लेकर उसने डायल-112 पर फोन करके सूचना दी। मौके पर पीआरबी गौर की टीम पहुंची। पीआरबी में तैनात दीवान महेंद्रनाथ द्वारा भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए चाटा मारा और बोले कि विपक्षी जमीन पर निर्माण कराएगा, जो करना हो कर लो। 

पीड़ित व दीवान के बीच बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीआरबी गौर में तैनात दीवान महेंद्र नाथ ने बताया कि कॉलर की सूचना पर बेलवाराजा गांव गया था। दोनों पक्षों को समझाया गया। कॉलर को चाटा मारने का आरोप बेबुनियाद है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक गौर रामकुमार राजभर ने बताया कि पीड़ित द्वारा प्रार्थना-पत्र दिया गया है। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। पीआरबी के दीवान द्वारा थप्पड़ मारने के मामले की जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें