Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़There was ruckus over comment on Facebook girl entered house and beat up boy then complained to police station

फेसबुक पर कमेंट को लेकर मचा बवाल, युवती ने घर में घुसकर युवक को पीटा, फिर थाने में की शिकायत

  • यूपी के वाराणसी में एक युवक को फेसबुक पर एक युवती को कमेंट करना भारी पड़ गया। युवती ने युवक के घर जाकर जमकर बवाल किया। युवती ने युवक को उसी के घर में घुसकर पीट दिया। साथ ही उसके परिवार वालों के साथ भी दुर्व्यवहार किया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 15 Sep 2024 03:45 PM
share Share

यूपी के वाराणसी में एक युवक को फेसबुक पर एक युवती को कमेंट करना भारी पड़ गया। युवती ने युवक के घर जाकर जमकर बवाल किया। युवती ने युवक को उसी के घर में घुसकर पीट दिया। साथ ही उसके परिवार वालों के साथ भी दुर्व्यवहार किया। इसके बाद सीधे थाने पहुंची और युवत के खिलाफ केस दर्ज कराया। इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर युवक ने भी युवती के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पूरा मामला लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार खुद को कांग्रेस नेत्री बताने वाली रोशनी कुशल जायसवाल फेसबुक पर अश्लील कमेंट किए जाने से आग बबूला हो गईं। इसके बाद वह कमेंट करने वाले व्यक्ति के घर पहुंची और युवक के घर में हंगामा शुरू कर दिया। युवक को देखते ही उसे पीटने लगी। युवक के परिवार वाले जब बचाने पहुंचने तो युवती ने उसके साथ भी अभद्रता की। इतनी देर में आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी की लेकिन दोनों ओर से मारपीट जारी रही। कुछ देर बाद युवती थाने पहुंची और कमेंट करने वाले युवक के खिलाफ तहरीर दी।

युवती ने थाने में दी तहरीर, लगाए गंभीर आरोप

लालपुर पांडेयपुर थाने में खुद को कांग्रेस नेत्री बताने वाली युवती रोशनी कुशल जायसवाल ने प्रेमचंद्र कॉलोनी निवासी सेफरान राजेश सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस को दी तहरीर में युवती ने कहा है कि उसके फेसबुक पर सेफरान राजेश सिंह कई दिनों से लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था। मना करने के बाद भी राजेश सिंह ने टिप्पणी करना बंद नहीं की। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ उसे समझाने के लिए राजेश सिंह के घर पहुंची। इसके बाद राजेश सिंह और उसके परिवार हम लोगों पर हमला बोल दिया। हम लोगों के साथ मारपीट की। राजेश और उसके परिवार वालों ने मेरा हाथ पकड़ लिया और धकेल दिया। जिससे मेरे हाथ में चोट आई और मेरे पति को भी राजेश सिंह ने बुरी तरह से पीटा। इतना ही नहीं राजेश सिंह और उसके परिवार ने जान से मारने की धमकी दी।

युवक ने भी युवती के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

वहीं दूसरे पक्ष के राजेश सिंह ने भी पुलिस को तहरीर देकर कांग्रेस नेत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राजेश सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में उसके और उसके परिवार वालों के साथ अभद्रता का आरोप लगाया है। इसको लेकर थाने में कांग्रेस और भाजपा के समर्थक एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते भी नजर आए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें