Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़There was dispute over paying bill 900 hotel excise constable slapped manager

होटल में 900 रुपये का बिल देने को लेकर हुआ विवाद, आबकारी सिपाही ने मैनेजर को जड़ दिया थप्पड़

  • यूपी के हरदोई जिले के एक होटल में मैनेजर को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हमला करने वाले आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे हैं। दोनों के आबकारी विभाग में तैनात होने के बाद बताई जा रही है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 12 Nov 2024 06:27 PM
share Share

यूपी के हरदोई जिले के एक होटल में मैनेजर को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हमला करने वाले आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे हैं। दोनों के आबकारी विभाग में तैनात होने के बाद बताई जा रही है। हिंदुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

मंगलवार को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा सीसीटीवी का वीडियो 42 सेकंड का है। इसमें होटल में मैनेजर के काउंटर के पास कुछ लोग खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें एक व्यक्ति द होटल का 900 रुपये का बिल देने की बात को लेकर जोर-जोर बातें करते सुनाई दे रहा है। वहीं पड़ोस में दूसरा व्यक्ति अचानक मैनेजर के थप्पड़ मारते दिखाई दे रहा है। इसमें एक हरदोई जनपद में आबकारी विभाग में लिपिक के पद पर तैनात होने की बात बताई गई है।

वहीं दूसरा आबकारी विभाग में बदायूं जनपद में सिपाही के पद पर तैनात होने के बाद बताई गई है। वही इस संबंध में आबकारी अधिकारी कुवर पाल सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में हमारे विभाग का एक बाबू खड़ा दिखाई दे रहा है। उनके यहां का सिपाही नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वीडियो कब का है, कहां का है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में कोतवाल नारायण कुशवाहा का कहना है कि किसी ने तहरीर नहीं दी है। यदि शिकायती पत्र मिलता है तो जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने की कारवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें