Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़There was an argument over bill youth Muslim community created ruckus entered restaurant and vandalized it in bareilly

बिल को लेकर हुई कहासुनी, मुस्लिम समुदाय के युवकों ने किया बवाल, रेस्टोरेंट में घुसकर की तोड़फोड़

  • बरेली के रेस्टोरेंट में बिल के रुपयों को लेकर कहासुनी होने पर मुस्लिम समुदाय के दबंगों ने हमला कर दिया। रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की और वहां के मालिक व कर्मचारियों को सड़क पर खींचकर लात-घूसों से पीटा।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताSun, 17 Nov 2024 11:25 PM
share Share

बरेली के रेस्टोरेंट में बिल के रुपयों को लेकर कहासुनी होने पर मुस्लिम समुदाय के दबंगों ने हमला कर दिया। रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की और वहां के मालिक व कर्मचारियों को सड़क पर खींचकर लात-घूसों से पीटा। इस मामले में थाना प्रेमनगर में एक नामजद समेत 25 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। राजेंद्रनगर निवासी क्षितिज सक्सेना का डीडीपुरम में फूड पाथ कैफे है। क्षितिज ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे अर्श रजा नाम का युवक उनके रेस्टोरेंट पर आया और बिल की रकम को लेकर बहस करते हुए गालीगलौज करने लगा। उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो अपने परिवार का राजनीतिक रसूख बताकर धमकाने लगा। इस पर उन्होंने रेस्टोरेंट से जाने के लिए कहा तो वह देख लेने की धमकी देकर चला गया।

कुछ ही देर में वह 20-25 लड़कों को लेकर आया और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ शुरू कर दी। कैश काउंटर में रखी रकम लूटने की कोशिश की और विरोध करने पर क्षितिज व कर्मचारियों को रेस्टोरेंट से सड़क पर खींचकर पीटना शुरू कर दिया। जमीन पर गिराकर उन लोगों की लात-घूसों से बेरहमी से पिटाई की गई। इस पर वहां भीड़ लग गई तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

सपा पार्षद का भाई है दबंग अर्श रजा

प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अर्श रजा और 20-25 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। अर्श रजा बानखाना के सपा पार्षद ओमान रजा का भाई है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की शिनाख्त कराई जा रही है।

नारियल विक्रेताओं से मारपीट, मांगी रंगदारी

दो नारियल विक्रेताओं ने मारपीट व रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर प्रेमनगर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शेरगढ़ के गांव डूंगरपुर निवासी ओमकार ने बताया कि डीडीपुरम में पेट्रोल पंप के पास नारियल बेचते हैं और रात में दुकान में ही सो जाते हैं। शनिवार रात सुरेश शर्मा नगर निवासी दबंग ने चार साथियों के साथ आकर 30 हजार की रंगदारी मांगी। विरोध पर ताले से प्रहार करके सिर फोड़ दिया। इसके बाद प्रेनगर निवासी नारियल विक्रेता राहुल दिवाकर से भी मारपीट की गई। आरोप है कि दबंग ने गालीगलौज कर दुकान लगाने पर हर महीने रंगदारी देने की बात कही है। विरोध पर गाड़ी से टक्कर मारकर दुकान को उजाड़ दिया और उस पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि दोनों पक्षों में रुपयों का विवाद है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें