बाराबंकी में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुआ घोटाला, दोषियों पर होगी एफआईआर
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला हुआ है। राज्य अभिकरण के सूडा के निदेशक डॉ. अनिल कुमार ने बाराबंकी के परियोजना अधिकारी को निर्देश दिया है कि दोषियों पर एफआईआर दर्ज कराएं।
बाराबंकी में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए घोटाले को लेकर मामला गरमा गया है। राज्य अभिकरण के सूडा के निदेशक डॉ. अनिल कुमार ने बाराबंकी के परियोजना अधिकारी को इस संबंध में तत्कालीन इंजीनियर आशीष कुमार चौरसिया और वहां पर कार्यरत उनकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
बाराबंकी में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में 11 मकान को बनाने के लिए नियमों को तक पर रखकर अपने परिजनों को पैसा बांटा गया।इसकी शिकायत होने पर बाराबंकी के डीएम ने जांच कराई तो पाया गया कि नियमों के विरुद्ध पैसे बांटने का खेल खेला गया।
इसके लिए तत्काल प्रभाव से तत्कालीन इंजीनियर आशीष कुमार चौरसिया को कार्यमुक्त कर दिया गया था। इसके साथ ही पंकज, सूरज, नीरज शुक्ला, आशुतोष पाठक, रवि प्रकाश विकास, शमशेर यादव, विवेक यादव, सौरभ और सर्वे कर्मी आयुष वर्मा, राजेश्वर वर्मा, उप जिला समन्वयक शिवम विश्वकर्मा के ख़िलाफ़ एफआईआर के निर्देश दिए दिए गए हैं।
इन्होंने अपने पद के दायित्व का निर्वहन न करते हुए फर्जीवाड़ा कर गलत दस्तावेजों के आधार जियो टैग कर अपने परिवार के नाम पर शासकीय धन निकालने का खेल खेला। उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।