प्रशिक्षक है नहीं, पार्क में मूर्तियों को देखकर सीख रहे योग
यूपी के अम्बेडकरनगर के एक पार्क में लगी मूर्तिंया ही शिक्षक बन गईं। जिनको योग सीखने की इच्छा थी, ऐसे युवा बड़ी संख्या में पार्क आने लगे।
अकबरपुर नगर के हवाई अड्डे के सामने योगा पार्क बना है। पार्क में योग आसन करते हुए कई मूर्तियां लग गई हैं। लाखों की कीमत की मूर्तियां लोगों को योग का संदेश दे रही हैं। युवा पार्क में मूर्तियों को देख देखकर योगाभ्यास कर रहे हैं। खास बात यह है कि अभी तक इस पार्क केलिए किसी योग शिक्षक की तैनाती नहीं हुई है। महाभारत के एकलव्य की तरह मूर्ति ही गुरु द्रोण जैसे इन युवाओं को प्रेरणा दे रही हैं।
बीते वर्ष 21 जून को विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले के पहले योग पार्क की सौगात मिली थी। जिला प्रशासन की ओर से योगा पार्क का उद्घाटन किया गया था। योग पार्क का उद्घाटन भी कर दिया गया लेकिन किसी शिक्षक की तैनाती हुई, न ही योग कक्षाएं शुरू हो सकीं। शुरुआत के कुछ दिन तो सन्नाटा रहा। फिर धीरे धीरे भोर में स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र यहां पहुंचने लगे। पार्क में लगी मूर्तियां योगासनों पर आधारित हैं। किस छात्र ने शुरुआत की यह तो कोई नहीं बता पा रहा, लेकिन इन मूर्तियों की योग मुद्राओं को देखकर सीखने वाले अब अधिसंख्य हैं। छात्रों के अलावा अधेड़ और वृद्ध भी अब इस पार्क में आने लगे हैं।
पार्क में लगी हैं योग करती हुई 12 मूर्तियां
अकबरपुर हवाई अड्डे के पश्चिमी दीवार और टांडा रोड के पूर्वी हिस्से की खाली जमीन में योग पार्क बना है। पार्क में योग के विभिन्न मुद्रा की 12 आकर्षक तथा कीमती मूर्तियां लगी हैं। सूर्य नमस्कार, पाद हस्तासन, दंडासन, वज्रासन, भुजंगासन, पवन मुक्तासन अन्य योग वाली प्रतिमाएं लोगों को योग का महत्व बताने के साथ निरोग रहने के लिए योग करने का संदेश देती हैं।
नाइट हाट सजाने की तैयारी
अयोध्या के करीब होने के कारण पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अकबरपुर हवाई अड्डे के सामने बने योगा पार्क में नाइट हाट बनाने की तैयारी है। यहां नाइट पिकनिक स्पॉट और नाइट फूड कोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में है। यहां लोग नाइट पिकनिक का मजा ले सकेंगे। नाइट हाट में खरीदारी कर सकेंगे और फूड कोर्ट में तरह-तरह के व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।