पड़ोसी के साथ सोई थी पत्नी, अचानक पति पहुंच गया; फिर वो हुआ जो आप सोच नहीं सकते
उत्तर प्रदेश के जालौन में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। परदेस में रहने वाला पति अचानक घर पहुंचा तो पत्नी पड़ोसी युवक के साथ बिस्तर पर थी। दोनों को इस तरह देखते ही पति का खून खौल गया। इसके बाद उसने ऐसी वारदात कर दी जिसके बारे में कोई सोच नहीं सकता।
उत्तर प्रदेश के जालौन में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। परदेस में रहने वाला पति अचानक घर पहुंचा तो पत्नी पड़ोसी युवक के साथ बिस्तर पर थी। दोनों को इस तरह देखते ही पति का खून खौल गया। इसके बाद उसने ऐसी वारदात कर दी जिसके बारे में कोई सोच नहीं सकता। पति ने पास पड़ी कुल्हाड़ी से दोनों को मौत के घाट उतार दिया। चीखपुकार मचने पर आसपास के लोग जुटे। पति ने खुद ही पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी और उसके आने पर सरेंडर कर दिया। अपना जुल्म कबूल करते हुए पत्नी की बेवफाई की कहानी सुनाकर फफक पड़ा। घटना सिरसा क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पति को हिरासत में ले लिया है। डबल मर्डर की घटना से इलाके में सनसनी फैली है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सिरसाकलार थाने के टिकरी गांव का कुंवर सिंह दिल्ली में नौकरी करता है। उसकी पत्नी घर पर दो बच्चों के साथ रहती थी। बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से पत्नी ने पति को फोन करना और फोन पर बातचीत करना कम कर दिया था। पति को यह बात खटक रही थी। इसी बीच उसे इस बात की खबर मिली कि पत्नी का पड़ोसी गांव के छविनाथ से संबंध हो गया है। दोनों के छिप-छिपकर मिलने की बात पता चली।
दोनों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए गुरुवार की रात अचानक दिल्ली से घर पहुंच गया। घर में घुसते ही देखा कि पत्नी अपने प्रेमी छविनाथ के साथ बिस्तर पर है। इस पर उसका गुस्सा फूट पड़ा। इससे पहले कि पत्नी और उसका प्रेमी कुछ कर पाते, कुंवर ने पास रखी कुल्हाड़ी से दोनों पर हमला कर दिया। दोनों को तब तक मारता रहा जब तक मौत नहीं हो गई।
चीख पुकार पर अन्य परिजन और पड़ोसी भी जुट गए। वहां का नजारा देख सनसनी फैल गई। कुंवर ने खुद ही पुलिस को फोन किया और फोर्स के आने पर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कुंवर को हिरासत में ले लिया है।
क्षेत्राधिकारी जालौन शैलेंद्र कुमार बाजपेई ने बताया कि कुंवर सिंह बीती रात वापस लौटा तो पत्नी आरती (30) को उसके प्रेमी छविनाथ (38) के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा। गुस्से में आकर कुंवर सिंह ने आरती एवं छविनाथ को पास में रखी कुल्हाड़ी से काट डाला।