Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The train engine collided with a stone placed on the railway track in ballia

यूपी में एक बार फिर ट्रेन डिरेल करने की कोशिश, बलिया में पत्थर से टकराया इंजन, ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा

  • यूपी में एक बार फिर ट्रेन डिरेल करने की कोशिश की गई है। बलिया जिले में शनिवार को रेलवे ट्रैक पर रखा गया एक पत्थर ट्रेन की इंजन से टकरा गया। गनीमत यही रही कि इससे किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई।

Pawan Kumar Sharma भाषा, बलियाSat, 28 Sep 2024 05:40 PM
share Share

यूपी में एक बार फिर ट्रेन डिरेल करने की कोशिश की गई है। दरअसल शनिवार को बलिया जिले के बैरिया इलाके में ट्रैक पर रखा गया एक पत्थर ट्रेन की इंजन से टकरा गया। गनीमत यही रही कि इससे किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई। लोको पायलट ने इसकी सूचना अफसरों को दी। जिसके बाद रेल विभाग में हड़कंप मच गया। आला अधिकारी और आरपीएफ मौके पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया।

उत्तर प्रदेश में रेल पटरियों पर गैस सिलेंडर, खंभा समेत अन्य वस्तु पाए जाने के मामलों के बीच शनिवार को बलिया में भी एक ऐसी ही घटना घटी। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार को वाराणसी-बलिया-छपरा रेल प्रखंड पर दोपहर 10:25 बजे बकुलहा-मांझी रेलवे स्टेशन के बीच किमी-18/10 पर रेल पटरी पर पत्थर मिला।

उन्होंने बताया कि लखनऊ से छपरा जा रही 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के 'कैटल गार्ड' से पत्थर टकरा कर हट गया। लोको पायलट ने पटरी पर रखे पत्थर को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिसके बाद इंजन के कैटल गार्ड से पत्थर टकरा कर हट गया। सुरक्षा सुनिश्चित कर लोको पायलट द्वारा ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस घटना में किसी तरह की क्षति की कोई सूचना नहीं है।

इस मामले में बैरिया थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रामायण सिंह ने बताया कि बिहार सीमा पर स्थित मांझी पुल के पहले चांद दियर गांव के यादव नगर के सामने यह घटना हुई। इस रेल मार्ग से लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के आधा घंटा पहले एक पैसेंजर ट्रेन भी गुजरी। उन्होंने कहा कि रेल पटरी पर पत्थर रखने की सूचना मिलते ही पुलिस और राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है।

बैरिया के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद उस्मान ने बताया कि थाना बैरिया में मांझी रेलवे पुल से करीब 300 मीटर पहले शनिवार पूर्वाह्न लगभग 10:40 बजे लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस (15054) जो छपरा की तरफ जा रही थी, उसके ट्रैक के बीच किसी पत्थर से इंजन के सेफ्टी गार्ड से टकराने के कारण पटरी के कुछ स्लीपर में खुरचन के निशान आ गए हैं। हालांकि ट्रेन बिना रुके अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई। रेलवे परिचालन सामान्य है। इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मौके पर स्थानीय पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा जांच की जा रही है।

रामपुर में खंभा रखने के मामले में दो गिरफ्तार

हाल में ऐसे भी मामले सामने आए जब चोरी की नीयत से किए गए प्रयास में रेल पटरी अव्यवस्थित हो गयी। उत्तर प्रदेश के रामपुर में नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के मार्ग पर 18 सितंबर को खंभे रखने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

मुरादाबाद के रेलवे पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि पिछली 18 सितंबर को बिलासपुर और रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी पर छह मीटर लंबा लोहे का खंभा पड़ा होने के मामले में सनी उर्फ सानिया उर्फ संदीप चौहान और बिजेंद्र उर्फ टिंकू को 22 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। दोनों रामपुर जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों अक्सर वहां शराब पीने जाते थे तथा उस दिन उन्होंने रेल की पटरी के पास शराब पी और वहां एक खंबा पड़ा था जिसे वे चुराना चाहते थे।

जमीन ऊबड़-खाबड़ थी और सनी तथा बिजेंद्र इतने नशे में थे कि जब वे खंभा ले जा रहे थे, उसी समय उन्हें ट्रेन का हॉर्न सुनाई दिया, जिसके बाद वे खंभे को वहीं छोड़कर भाग गए। गिरफ्तार आरोपियों के इरादों या किसी संगठन से जुड़े होने के बारे में पूछे जाने पर वर्मा ने कहा, "उनका किसी संगठन से कोई संबंध नहीं है और न ही वे किसी मॉड्यूल से जुड़े हैं।"

साबरमती के 22 डिब्बे हुए थे बेपटरी

इससे पहले यूपी में 17 अगस्त को साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे कानपुर में पटरी से उतर गए। इसके बाद आठ सितंबर को फर्रुखाबाद से कासगंज जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के रूट पर रेलवे लाइन पर गैस सिलेंडर रखा मिला। 22 सितंबर को कानपुर में मालगाड़ी के आगे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला। इन मामलों में चालकों की सूझबूझ से कोई हादसा नहीं हुआ लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गयी। इन मामलों में जांच चल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें