Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The principal beat up a class 3 student so brutally that she lost her eye mother complained in Moradabad

प्रिंसिपल ने क्लास 3 की छात्रा को इस कदर बेरहमी से पीटा, आंख की रोशनी चली गई, मां की गुहार पर जांच शुरू

  • यूपी के मुरादाबाद में एक स्कूल की प्रिंसिपल ने क्लास 3 की छात्रा को इस कदर बेरहमी से पीटा कि आंख की रोशनी चली गई। यह आरोप छात्रा ने लगाया है। जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। मां की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू गई।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on
प्रिंसिपल ने क्लास 3 की छात्रा को इस कदर बेरहमी से पीटा, आंख की रोशनी चली गई, मां की गुहार पर जांच शुरू

मुरादाबाद के भोगपुर मिथोनी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्या द्वारा कथित तौर पर पिटाई किए जाने से तीसरी कक्षा की एक छात्रा की एक आंख की रोशनी चली गई। सूत्रों के अनुसार, पीड़ित छात्रा हिमांशी को मंगलवार को उसके शिक्षक ने पीटा था। इस दौरान उसकी आंख में गंभीर चोट आई है और वह एक आंख से देख नहीं पा रही है। हिमांशी की मां ज्योति कश्यप ने स्कूल की प्रधानाचार्या गीता कराल के खिलाफ जिलाधिकारी के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में ज्योति ने दावा किया है कि प्रधानाचार्या द्वारा पीटे जाने की वजह से आईं गंभीर चोटों के कारण उनकी बेटी की एक आंख की रोशनी चली गई है। हालांकि, प्रधानाचार्या गीता कराल ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि हिमांशी की नजर पहले से ही कमजोर है।

उन्होंने बताया चोट तब लगी जब एक सहपाठी बेनजीर अपना काम पूरा कर रही थी और गलती से उसकी कोहनी से हिमांशी के चेहरे पर चोट लग गई जिससे उसकी आंख में सूजन आ गई।'कराल का कहना है कि मामला तब और बिगड़ गया जब हिमांशी की मां ज्योति कश्यप उसी दिन स्कूल पहुंचीं और प्रधानाचार्या से चिकित्सा प्रमाण पत्र मांगा। जब उसका अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया, तो उसने कथित तौर पर उन्हें धमकाया।

ये भी पढ़ें:सफाई-स्वास्थ्य कर्मचारियों को 10 हजार बोनस का तोहफा, योगी ने बताया कब आएगा

प्रधानाचार्या गीता कराल ने स्पष्ट किया कि उन्हें कोई मेडिकल रिपोर्ट जारी करने का अधिकार नहीं है।इस घटना पर मुरादाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अजीत कुमार ने कहा कि अपर बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवम गुप्ता की देखरेख में जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, 'जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें