दो माह पहले ली पाजेब की 800 रुपये घट गई कीमत, दाम में गिरावट से खरीदारों पर बड़ा असर पड़ा
चांदी के दाम में गिरावट से खरीदारों पर बड़ा असर पड़ा है। सराफा बाजार में सोने से ज्यादा चांदी की पायल, बिछिया और गिलास की बिक्री होती है। दो माह पहले ली पाजेब की 800 रुपए कीमत घट गई।
सोने चांदी की कीमतें धनतेरस-दिवाली के समय आसमान छू रही थीं। दो माह बीते नहीं कि भाव नीचे आ गए। ऐसे में वे लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं जिन्होंने त्योहार पर खरीदारी की थी। उदाहरण के लिए चांदी की पायल जो दो माह पहले 6 हजार 200 रुपये की थी, मौजूदा समय 5000 रुपये में बिक रही है।
सराफा मार्केट के कारोबारियों के अनुसार सोने से ज्यादा चांदी के छोटे आइटम बिकते हैं। जहां सोने के आईटम खरीदने इक्का दुक्का लोग आते हैं, वहीं चांदी की बिछिया, चांदी की पायल, चांदी के गिलास खरीदने वाले आते रहते हैं। लखनऊ सराफा एसोसिएशन के अनुसार 29 अक्तूबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 82 हजार 200 रुपये थी। वहीं, चांदी की कीमत उस वक्त 1 लाख 1200 रुपये थी। मौजूदा समय सोने की कीमत 79300 प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। चांदी की 91500 रुपये प्रति किलो हो गई है।
चांदी 9.7, सोना 2.9 हजार सस्ता हो गया
सराफा मार्केट के बड़े कारोबारी अदीश जैन के अनुसार, दो माह पहले के उच्चतम भाव से तुलना करें तो सोने के दाम में 2900 रुपये की गिरावट आई है। दूसरी ओर चांदी की कीमत में 9700 रुपये की गिरावट हुई है। सराफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद माहेश्वरी के अनुसार सोने की कीमत नीचे आने से भी बड़ा फर्क पड़ा है।
आईटम दो माह पहले दाम मौजूदा दाम
चांदी की पायल 6200 रुपये 5000 रुपये
चांदी की बिछिया 600 रुपये 540 रुपये
चांदी का गिलास 10000 रुपये 9100 रुपये
गोल्ड रिंग (10 ग्राम) 100000 रुपये 81000 रुपये