Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The price of the anklet bought two months ago has gone down by Rs 800, The fall in the price of silver had a big impact

दो माह पहले ली पाजेब की 800 रुपये घट गई कीमत, दाम में गिरावट से खरीदारों पर बड़ा असर पड़ा

चांदी के दाम में गिरावट से खरीदारों पर बड़ा असर पड़ा है। सराफा बाजार में सोने से ज्यादा चांदी की पायल, बिछिया और गिलास की बिक्री होती है। दो माह पहले ली पाजेब की 800 रुपए कीमत घट गई।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊ। ज्ञान प्रकाशThu, 19 Dec 2024 01:18 PM
share Share
Follow Us on

सोने चांदी की कीमतें धनतेरस-दिवाली के समय आसमान छू रही थीं। दो माह बीते नहीं कि भाव नीचे आ गए। ऐसे में वे लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं जिन्होंने त्योहार पर खरीदारी की थी। उदाहरण के लिए चांदी की पायल जो दो माह पहले 6 हजार 200 रुपये की थी, मौजूदा समय 5000 रुपये में बिक रही है।

सराफा मार्केट के कारोबारियों के अनुसार सोने से ज्यादा चांदी के छोटे आइटम बिकते हैं। जहां सोने के आईटम खरीदने इक्का दुक्का लोग आते हैं, वहीं चांदी की बिछिया, चांदी की पायल, चांदी के गिलास खरीदने वाले आते रहते हैं। लखनऊ सराफा एसोसिएशन के अनुसार 29 अक्तूबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 82 हजार 200 रुपये थी। वहीं, चांदी की कीमत उस वक्त 1 लाख 1200 रुपये थी। मौजूदा समय सोने की कीमत 79300 प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। चांदी की 91500 रुपये प्रति किलो हो गई है।

चांदी 9.7, सोना 2.9 हजार सस्ता हो गया

सराफा मार्केट के बड़े कारोबारी अदीश जैन के अनुसार, दो माह पहले के उच्चतम भाव से तुलना करें तो सोने के दाम में 2900 रुपये की गिरावट आई है। दूसरी ओर चांदी की कीमत में 9700 रुपये की गिरावट हुई है। सराफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद माहेश्वरी के अनुसार सोने की कीमत नीचे आने से भी बड़ा फर्क पड़ा है।

आईटम दो माह पहले दाम मौजूदा दाम

चांदी की पायल 6200 रुपये 5000 रुपये

चांदी की बिछिया 600 रुपये 540 रुपये

चांदी का गिलास 10000 रुपये 9100 रुपये

गोल्ड रिंग (10 ग्राम) 100000 रुपये 81000 रुपये

अगला लेखऐप पर पढ़ें