कांच के टुकड़े से पान मसाला दुकानदार की गर्दन पर वार, तू-तू, मैं-मैं में कर दी हत्या
- एक पान मसाला दुकानदार की गर्दन पर कांच के टुकड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पान मसाला लेने को लेकर शुरू हुई तू-तू, मैं-मैं में बात बढ़ गई। इसी दौरान आरोपी ने दुकानदार पर हमला कर दिया और भाग निकला।
Kanpur Crime News: यूपी के कानपुर के चकेरी इलाके के अहिरवां में एक पान मसाला दुकानदार की गर्दन पर कांच से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पान मसाला लेने को लेकर शुरू हुई तू-तू, मैं-मैं में बात बढ़ गई। इसी दौरान आरोपी ने पास में पड़े कांच के टुकड़े से दुकानदार की गर्दन पर हमला कर दिया और भाग निकला। इस वार से लहूलुहान दुकानदार को मौके पर पहुंची पुलिस ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे हैलेट अस्पताल रेफर दिया जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार अहिरवां के यादव नगर निवासी 20 वर्षीय हर्ष शर्मा की पुराने एयरपोर्ट के पास पान की दुकान है। परिवार में मां शांति और बड़ी बहन पूनम है। हर्ष के चचेरे भाई विकास शर्मा ने बताया कि रविवार की रात मवइया मोड़ निवासी इशू यादव भाई की दुकान पर आया था। उसका किसी बात को लेकर हर्ष से विवाद हो गया। वह झगड़ा करने लगा। इस बीच इशू ने पास में पड़े कांच के टुकड़े से हर्ष की गर्दन पर हमला कर दिया और भाग निकला। जिससे हर्ष लहुलुहान हो गया।
यह भी पढ़ें: मॉल में घुसे प्रॉपर्टी डीलर ने रोकने पर की फायरिंग, गार्ड के साथ मारपीट; बर्थ डे मनाने गए थे दबंग
इलाकाई लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हर्ष को कांशीराम अस्पताल भेजा। हालत गम्भीर होने पर उसे हैलेट अस्पताल रेफर किया गया। जहां पर देर रात हर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इकलौते बेटे की मौत से मां शांति और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवारवालों को यकीन ही नहीं हो रहा कि किसी ने मामूली से झगड़े में उनके हर्ष की हत्या कर दी है। परिवार आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ के नाम पर फर्जी वेबसाइट चलाने वाले 4 गिरफ्तार, टेंट और होटल की बुकिंग कर लोगों से करते थे ठगी
क्या बोली पुलिस
थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि चचेरे भाई विकास की तहरीर पर ईशू यादव के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।