Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The inspector's son crossed all limits, raped a female constable, made an obscene video

दरोगा के बेटे ने हदें पार कर दीं, महिला सिपाही से किया रेप, अश्लील वीडियो बनाया

उत्तर प्रदेश के कानपुर में महिला दरोगा के बेटे ने हदें पार कर दीं। महिला दरोगा के बेटे ने महिला सिपाही का रेप किया। अश्लील वीडियो बनाने के बाद वायरल करने की धमकी देकर कई बार शोषण किया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 08:48 AM
share Share
Follow Us on

कानपुर में तैनात महिला सिपाही के साथ चकेरी निवासी महिला दरोगा के बेटे ने हदें पार कर दीं। घर में बुलाकर उसके साथ रेप किया। अश्लील वीडियो बनाने के बाद वायरल करने की धमकी देकर कई बार शोषण किया। जब वह गर्भवती हो गई तो दवा खिलाकर दो बार गर्भपात कराया। यही नहीं, आरोपी ने पीड़िता के खाते पर जबरन 15 लाख का लोन लेकर रुपये हड़प लिए। दबाव के बाद आरोपी ने सगाई की और फिर मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता की तहरीर पर महिला दरोगा और उसके बेटे पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कानपुर कमिश्नरेट में तैनात महिला सिपाही ने बताया कि मार्च महीने में लखनऊ में तैनात महिला दरोगा ने उन्हें फोन किया और बेटे के साथ शादी करवाने का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद महिला दरोगा ने 23 मार्च को अपने चकेरी स्थित निवास पर बुलाया और बेटे से परिचय कराया। झांसे में आकर महिला दरोगा के घर पर आना-जाना शुरू कर दिया। इस दौरान युवती को जबरन घर पर रोक लिया। इसी बीच आरोपित बेटे ने झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि पीड़िता दो बार गर्भवती भी हुई तो आरोपित ने जबरन गर्भपात तक करा दिया। वहीं, आरोपित ने गुमटी स्थित एक बैंक से उसके नाम पर 15 लाख का लोन भी कराया और पूरी रकम अपने पास रख ली।

12 जुलाई 2024 को महिला दरोगा ने बेटे के साथ सिपाही की सगाई कराई। पीड़िता के अनुसार बीती 17 सितंबर 2024 को आरोपित उसके किराये वाले कमरे में खाना देने के बहाने आया और फिर से संबंध बनाने का प्रयास किया। जिस पर विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। साथ ही फोटो व वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर चला गया। सिपाही डिप्रेशन का शिकार हो गई। डीसीपी क्राइम से इस मामले की शिकायत की, जिसके बाद चकेरी थाने में मां और बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें