Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Terror of man eating animals reaches Kaushambi jackal beaten to death after attacking three people

कौशांबी पहुंचा आदमखोर जानवरों का आतंक, तीन लोगों पर हमले के बाद सियार को पीट-पीटकर मार डाला

यूपी में बहराइच और आसपास के जिलों से शुरू हुआ आदमखोर जानवरों के हमले का खौफ भदोही, चंदौली से होता हुआ कौशांबी पहुंच गया है। तीन लोगों पर हमले के बाद एक सियार को ग्रामीणों ने मार डाला।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 11:06 AM
share Share

यूपी में बहराइच और आसपास के जिलों से शुरू हुआ आदमखोर जानवरों के हमले का खौफ भदोही, चंदौली से होता हुआ कौशांबी पहुंच गया है। यहां तीन साल के बच्चे सहित तीन लोगों के घायल होने के बाद बुधवार को ग्रामीणों ने हमलावर जानवर होने के संदेह में एक सियार को पीट-पीटकर मार डाला। प्रभागीय वन अधिकारी डॉक्टर आरएस यादव ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले में करारी थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में बुधवार की शाम ग्रामीणों ने एक जंगली जानवर को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला।

यादव ने कहा कि ग्रामीणों को शक था कि यह वही जानवर है जिसने मंगलवार की शाम नेवारी और पास के गांव खोजवापुर में हमला करके तीन लोगों को घायल किया था। उन्होंने बताया कि मारे गए जानवर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके सियार होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले तीन सितंबर को प्रदेश के हमीरपुर जिले में भी ग्रामीणों ने भेड़िया होने के शक में एक सियार को पीट-पीटकर मार डाला था।

अधिकारी ने बताया कि नेवारी गांव निवासी शिवकरण की पत्नी मंगलवार को अपने तीन वर्षीय बेटे प्रियांशु के साथ खेत में काम कर रही थी तथा पास के खेत में उसी गांव का रामदास (35) भी काम कर रहा था जिन पर एक जंगली जानवर ने हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि जानवर के हमले में प्रियांशु और रामदास घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि पास के गांव खोजवापुर में भी खेत में काम कर रहे शिवबाबू नामक व्यक्ति पर पर भी जंगली जानवर ने हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। यादव ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है और सभी की हालत ठीक है।

उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा नेवारी गांव में आज एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और लोगों का यह भ्रम दूर किया जाएगा कि हमलावर जानवर भेड़िया नहीं, बल्कि सियार हैं। सियार कौशांबी जिले के लगभग हर हिस्से में पाए जाते हैं। भेड़िया और लकड़बग्घा जिले में यमुना के तराई क्षेत्र में कभी कभार दिखाई पड़ते हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश के बहराइच जिले में इन दिनों आदमखोर भेड़ियों का आतंक है। पिछले करीब डेढ़ महीने के दौरान भेड़ियों के हमलों में सात बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 36 लोग घायल हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख