Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़teenager committed suicide after being harassed ballia SP took action against 2 policemen

बलिया में छेड़खानी से तंग आकर किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एसपी ने 2 पुलिसकर्मियों पर लिया एक्शन

  • बलिया में छेड़छाड़ से तंग आकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। उधर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने लापरवाही बरतने पर 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 05:15 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बलिया से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां छेड़छाड़ से तंग आकर एक किशोरी ने मौत को गले लगा लिया। युवती ने घर पर ही फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। अब इस मामले में एक्शन लेते हुए एसपी ने 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

ये घटना सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। एक किशोरी द्वारा कथित रूप से छेड़खानी के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के बाद मामले में लापरवाही को लेकर दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सोमवार को बताया कि जिले के सिकंदरपुर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी मुनीब यादव और आरक्षी विकास कुमार यादव को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह आदेश रविवार देर रात जारी किया गया।

सिकंदरपुर थाना प्रभारी विकास चंद्र पांडेय ने सोमवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को 16 वर्षीय एक किशोरी का शव घर में पंखे से लटका मिला था। घटना से दो दिन पहले लड़की के परिजनों में थाने में शिकायती पत्र देकर एक युवक पर आरोप लगाया था कि वह उनकी बेटी के साथ कोचिंग के रास्ते में छेड़खानी करता है और फोन पर धमकी भी देता है। परिजनों का आरोप है कि इससे तंग आकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली।

थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य आरक्षी मुनीब यादव व आरक्षी विकास कुमार यादव ने शिकायती पत्र स्वयं ले लिया था और शिकायत के संबंध में पुलिस अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं दी थी। जिसके बाद कर्तव्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता को लेकर अधिकारियों ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें