Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़teenage girl came out of house after anger with brother gang raped ballia allegation on auto driver and his friend

भाई से नाराज होकर घर से निकली किशोरी से गैंगरेप, ऑटो ड्राइवर ने दोस्‍त के साथ मिलकर की दरिंदगी

  • ऑटो ड्राइवर और उसके दोस्‍त ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी बरामद करने के साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों का चालान कर दिया। किशोरी के परिवारीजनों ने आरोपियों को सख्‍त सजा दिलाने की मांग की है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, बलियाWed, 25 Dec 2024 07:22 PM
share Share
Follow Us on

Gang Rape in Ballia: यूपी के बलिया में किसी बात पर भाई से नाराज होकर घर से निकली 16 वर्षीय लड़की से मंगलवार की देर रात एक ऑटो ड्राइवर ने अपने दोस्त के साथ गैंगरेप किया। स्‍टेशन के पास किशोरी को अकेली पाकर ऑटो ड्राइवर ने उसे अपने जाल में फंसाया और ऑटो में बिठाकर अपने गांव की ओर निकल गया। रास्‍ते में एक जगह उसने अपने दोस्‍त को भी बुला लिया। दोनों ने किशोरी के साथ दुष्‍कर्म किया। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी बरामद करने के साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों का चालान कर दिया। किशोरी के परिवारीजनों ने आरोपियों को सख्‍त सजा दिलाने की मांग की है।

बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी का मंगलवार की देर शाम अपने भाई से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद किशोरी घर से निकल बलिया स्टेशन पहुंच गई। उसने हैदराबाद में रहने वाली अपनी चचेरी बहन के यहां जाने की योजना बनाई। स्टेशन पर पूछताछ में पता चला कि हैदराबाद के लिए ट्रेन बक्सर (बिहार) रेलवे स्टेशन से ही मिलेगी। उसने स्टेशन के पास ऑटो के साथ मौजूद दुबहड़ थाना क्षेत्र के मोहनछपरा निवासी मंटू यादव से बक्सर जाने की बात की। अकेली लड़की देख मंटू की नीयत खराब हो गई।। उसने किशोरी को गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद वह अपने गांव की तरफ चला गया।

वहां अपने दोस्त दुबहड़ थाना क्षेत्र के बुल्लापुर निवासी अमित प्रजापति को भी बुला लिया। ऑटो में बैठी किशोरी को लेकर दोनों दुबहड़ के माधो मठ के पास पहुंचे। यहीं पर दोनों ने उसके साथ दुराचार किया। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद ऑटो छोड़कर दोनों फरार हो गए। कुछ देर बाद खोजबीन करते परिजन भी वहां पहुंच गए। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद ऑटो को कब्जे में ले लिया। रात में ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी कृपाशंकर के अनुसार मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें