झगड़े की सूचना पर पहुंची टीम पर हमला, दरोगा की वर्दी फटी; पुलिसवालों ने भागकर बचाई जान
- संजय यादव ने रामकरन के घर जाने वाले रास्ते पर ही निर्माण शुरू कर दिया। सूचना पर हरनही चौकी पर तैनात दरोगा हिमांशु साथी सिपाही के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों से चौकी पर आने को कहा। संजय के परिजनों ने उन्हें दौड़ा लिया। दरोगा और सिपाही जान बचाकर भागे।
Attack on Police Team: गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र के बघैला गांव में शनिवार रात जमीन को लेकर झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला हो गया। एक परिवार की महिला और पुरुषों ने ईंटें फेंकनी शुरू कर दी, जिससे तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि एक दरोगा की वर्दी भी फट गई। पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई। हमले की सूचना पर भारी फोर्स गांव में पहुंच गई। पुलिस ने एक महिला को हिरासत में ले लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने पुलिस को चोट से इनकार किया है।
बांसगांव थाना क्षेत्र के हरनही चौकी क्षेत्र के बघैला गांव निवासी और दिल्ली में ठेकेदारी करने वाले संजय यादव का अपने पट्टीदार रामकरन यादव से रास्ते का विवाद है। बताया जा रहा है कि संजय यादव ने रामकरन के घर जाने वाले रास्ते पर ही निर्माण शुरू कर दिया। सूचना पर हरनही चौकी पर तैनात दरोगा हिमांशु साथी सिपाही के साथ गांव पहुंचे और दोनों पक्षों से चौकी पर आने को कहा। संजय के परिजनों ने उन्हें दौड़ा लिया। दरोगा और सिपाही जान बचाकर भागे। सूचना पर चौकी इंचार्ज राकेश पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। आरोपितों ने घर के अंदर से ईंटों से हमला कर दिया। चौकी इंचार्ज के हाथ में ईंट लगने से उन्हें चोट आई है। उनकी वर्दी भी फट गई। सीओ बांसगांव मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपित फरार हो गए थे। रामकरन हत्या में दस साल की सजा काट चुका हैं। इस समय जमानत पर बाहर है।
क्या बोली पुलिस
गोरखपुर के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि विवाद की सूचना पर गई पुलिस टीम से एक परिवार वाले उलझ गए थे। पुलिस को चोट नहीं आई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।