कोचिंग पढ़ने आई छात्रा को कमरे में ले गया शिक्षक, पत्नी ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा
- अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के सुरेन्द्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में बृहस्पतिवार शाम छात्रा संग शिक्षक को उसकी पत्नी ने संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया। यह खबर मिलते की कोचिंग सेंटर के बाहर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई।
अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के सुरेन्द्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में बृहस्पतिवार शाम छात्रा संग शिक्षक को उसकी पत्नी ने संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया। यह खबर मिलते की कोचिंग सेंटर के बाहर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। मगर भीड़ को देख शिक्षक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसे लेकर वहां करीब ढाई घंटे तक हंगामा चलता रहा। पब्लिक शिक्षक को कमरे से निकालने जिद पर अड़ गई। खबर पर आई पुलिस ने बमुश्किल कमरे का गेट काटकर शिक्षक को बाहर निकाला गया। पुलिस आरोपी से अभी पूछताछ कर रही है।
वाकये के अनुसार एक मोहल्ला निवासी युवती शहर के एक कालेज से कक्षा 12 वीं की पढ़ाई कर रही है। वह शाम को सुरेन्द्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती है। गुरुवार की शाम छात्रा कोचिंग गई थी। आरोप है कि शिक्षक छात्रा को अकेले कमरे में ले गया। यह बात पत्नी को पता लग गई। कुछ ही देर में वह कोचिंग पर आ गई। पत्नी ने दोनों को कमरे में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। पत्नी ने फोन कर आस पड़ोस के लोगों को एकत्रित कर लिया। कुछ ही देर में कोचिंग सेंटर के बाहर लोगों की भीड़ एकत्रित होना शुरू हो गई। शिक्षक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। सूचना पर पुलिस आ गई। पुलिस ने छात्रा व शिक्षक की पत्नी को पहले थाने भेज दिया।
इधर, देखते ही देखते सेंकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोग शिक्षक को बाहर निकालने की जिद पर अड़ गए। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित भीड़ नहीं हटी। पुलिस से नोंकझोंक होती रही। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी तक हुई। करीब ढाई घंटे तक हंगामा होता रहा। मामला बढ़ता देख पुलिस ने कमरे का दरवाजा काटकर शिक्षक को बाहर निकाला। पुलिस आरोपी को थाने ले गई। देर रात तक आरोपी से पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान काफी संख्या में भाजपाई भी पहुंच गए थे। जो हंगामे के बाद चले गए।
क्वार्सी इंस्पेक्टर विजय कांत शर्मा ने बताया, कोचिंग में शिक्षक को छात्रा संग संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया था। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी से पूछताछ जारी है।
ले जाते समय दबोचने की कोशिश, फेंके पत्थर
करीब दो घंटे के प्रयास के बाद जब पुलिस ने शिक्षक को कमरे का गेट काटकर बाहर निकाला तो भीड़ आक्रोशित हो गई। उसे पकड़ने की कोशिश की और पुलिस बचाने के प्रयास में रही। किसी तरह सफल हुई पुलिस ने उसे गाड़ी में बैठाया और ले जाने लगे। इस दौरान पुलिस की गाड़ी पर पब्लिक ने पत्थर भी फेंके। जहां पुलिस को हुज्जत का सामना करना पड़ा।