Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़teacher raped intermediate student kept blackmailing her through video for 2 years marriage and divorce

इंटर की छात्रा से टीचर ने किया रेप, वीडियो से 2 साल तक करता रहा ब्‍लैकमेल; शादी और तलाक

  • लखनऊ में एक टीचर ने नशीला पदार्थ देकर इंटर की छात्रा से रेप किया। इसके बाद करीब 2 साल तक अश्‍लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसका यौन शोषण किया। दबाव पड़ने पर शादी की और फिर छात्रा को छोड़ कर दूसरी शादी कर ली। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on
इंटर की छात्रा से टीचर ने किया रेप, वीडियो से 2 साल तक करता रहा ब्‍लैकमेल; शादी और तलाक

Teacher and Girl Student: लखनऊ में एक टीचर ने नशीला पदार्थ देकर इंटर की छात्रा से रेप किया। इसके बाद करीब दो साल तक अश्‍लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसका यौन शोषण किया। दबाव पड़ने पर शादी की और फिर छात्रा को छोड़ कर दूसरी शादी कर ली। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है।

पीड़ि‍ता का कहना है कि घटना 2023 के अक्‍टूबर महीने की है। तब वह इंटर की पढ़ाई कर रही थी। फिजिक्‍स (भौतिक विज्ञान) के टीचर जितेंद्र कुमार शर्मा ने उसे बुलाया। उसे नशीला पदार्थ देकर रेप किया। आरोप है कि इस दौरान टीचर ने उसके कई वीडियो भी बना लिए। बाद में इन्‍हीं वीडियोज को वायरल करने की धमकी देते हुए यौन शोषण करने लगा। इस बारे में छात्रा ने अपने परिवार को आपबीती बताई। इसके बाद दबाव में आकर टीचर ने शादी कर ली।

पीड़िता के मुताबिक टीचर की एक शादी पहले भी हो चुकी थी। जब इस बारे में उसे पता चला और उसने टीचर से पूछताछ की तो टीचर ने मारपीट कर उसे घर से भगा दिया। इसके बाद पीड़िता, टीचर की शिकायत लेकर डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल के पास पहुंची।

डीसीपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सामने आए तथ्‍यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें