Teacher got angry for touching the water bottle, beat up Dalit student badly, 2 fingers were broken पानी की बोतल छूने पर आग बबूला हो गया शिक्षक, दलित छात्र को बुरी तरह से पीटा, 2 उंगलियां तोड़ दीं, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Teacher got angry for touching the water bottle, beat up Dalit student badly, 2 fingers were broken

पानी की बोतल छूने पर आग बबूला हो गया शिक्षक, दलित छात्र को बुरी तरह से पीटा, 2 उंगलियां तोड़ दीं

  • यूपी के मैनपुरी में स्कूल में मेज पर रखी पानी की बोतल छूने पर शिक्षक गुस्सा हो गया। उसने दलित छात्र की बुरी तरह से पिटाई कर दी। शिक्षक की पिटाई से 2 उंगलियां तोड़ दींं। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on
पानी की बोतल छूने पर आग बबूला हो गया शिक्षक, दलित छात्र को बुरी तरह से पीटा, 2 उंगलियां तोड़ दीं

मैनपुरी के स्कूल में मेज पर रखी पानी की बोतल छूने पर शिक्षक इस कदर आग बबूला हुआ कि उसने दलित छात्र को जातिसूचक गालियां देते हुए बुरी तरह पीट दिया। इससे छात्र की दो उंगलियां भी तोड़ दीं। किशनी थाने की पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो पीड़ित घरवाले एसपी के पास पहुंचे। अब शिक्षक के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित 8 गंभीर धाराओं मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी शिक्षक फरार हो गया है।

मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम सकरामपुर निवासी निशांत पुत्र दशरथ सिंह कठेरिया ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। बताया कि वह नरेंद्र प्रताप सिंह मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरीपुर में कक्षा 12 का छात्र है। 29 मार्च को वह विद्यालय में पढ़ने गया था। उसने प्यास लगने पर मेज पर रखी हुई पानी की बोतल उठा ली इसी बात को लेकर शिक्षक मंगल सिंह शाक्य पुत्र रामबहादुर निवासी नबलपुर फुलैया ने उसे जातिसूचक गालियां दी और छुट्टी के समय कमरे में बंद कर लकड़ी की फंटी से उसे बुरी तरह पीटा। इससे उसके हाथ की दो उंगलियां टूट गईं। पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर मामला दर्ज कर लिया है। शिक्षक फरार है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हादसा, ट्रक ने कार को 50 मीटर तक घसीटा, दो युवतियों की मौत

पुलिस बोली, िशक्षक का काम मारने का

पीड़ित छात्र ने कहा कि वह थाने पर शिकायत करने गया लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। पुलिस ने कहा कि शिक्षकों का मारने का काम होता है। शिकायत को एसपी गणेश प्रसाद साहा ने किशनी पुलिस को फटकार लगाई और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।