Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Tantra mantra and tantric activities on STF doing encounter in UP shocking case came to light in Meerut

UP में एनकाउंटर कर रही STF पर तंत्र मंत्र और तांत्रिक क्रियाएं, मेरठ में सामने आया चौंकाने वाला मामला

यूपी पुलिस और एसटीएफ पर दबाव बनाने और सिफारिश लगाने के किस्से तो खूब सुने होंगे, लेकिन पुलिस पर तंत्र-मंत्र या तांत्रिक क्रिया कराने का पहला मामला सामने आया है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, मेरठThu, 26 Sep 2024 11:26 PM
share Share

यूपी पुलिस और एसटीएफ पर दबाव बनाने और सिफारिश लगाने के किस्से तो खूब सुने होंगे, लेकिन पुलिस पर तंत्र-मंत्र या तांत्रिक क्रिया कराने का पहला मामला सामने आया है। एसटीएफ ने सीएसआईआर-नेट परीक्षा में नकल कराने वाले जिस गिरोह का भंडाफोड़ किया था, उस गिरोह के सरगना के परिजन एसटीएफ जवानों पर तांत्रिक से तंत्र-मंत्र कराने में लगे हैं। इसका खुलासा उस समय हुआ, जब बुलंदशहर में सरगना के रिश्तेदारों के यहां दबिश दी गई और उनके मोबाइल की जांच हुई। मोबाइल में कुछ पुलिसकर्मियों के फोटो मिले तो पूछताछ हुई। इसके बाद पूरा मामला खुला। पुलिस फरार सरगना की तलाश में दबिश दे रही है।

मेरठ में 25 जुलाई से 27 जुलाई तक सीएसआईआर-नेट की परीक्षा कराई गई थी। एसटीएफ को जानकारी मिली कि परीक्षा में ऑनलाइन नकल कराई जा रही है। एसटीएफ ने दबिश दी और 7 आरोपियों की गिरफ्तारी की। इसमें विवि का आईटी मैनेजर अरुण शर्मा और कंप्यूटर लैब असिस्टेंट विनीत कुमार समेत कंपनी के सर्वर ऑपरेटर अंकुर सैनी को गिरफ्तार किया था। बाकी चार अभ्यर्थी थे। खुलासा हुआ परीक्षा केंद्र पर एक अतिरिक्त कंप्यूटर रखकर परीक्षा वाले सिस्टम में एनीडेस्क साफ्टवेयर डाला था और इसकी मदद से ऑनलाइन नकल कराई जा रही थी।

रोहटा थाने के मढ़ी गांव निवासी दीपक और उसके साथियों के नाम का खुलासा हुआ था। खुलासा किया कि दीपक गिरोह का सरगना है। इसके बाद से एसटीएफ दीपक के पीछे लगी थी। एसटीएफ को जानकारी मिली कि दीपक बुलंदशहर स्थित ससुराल में देखा गया था। दीपक की ससुराल में दबिश दी गई, लेकिन वह हाथ नहीं आया। दीपक के साले और अन्य लोगों के मोबाइल की जांच की गई। एसटीएफ के कुछ जवान के फोटो दीपक के साले के मोबाइल में मिले। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सोशल मीडिया से फोटो जानकारी के बाद उठाए।

यह भी बताया पुलिसकर्मियों का दिमाग बदलने और दीपक को तंत्र क्रिया की मदद से बचाने के लिए फोटो सुरक्षित किए थे। दीपक के साले ने खुलासा किया कि उसने एक तांत्रिक को यह काम दिया था। तांत्रिक ने आश्वासन दिया पुलिसकर्मियों का दिमाग बदल देगा और पुलिस इस पूजा के बाद दीपक को पकड़ने पर जोर नहीं देगी। इसके बाद एसटीएफ टीम ने अफसरों की जानकारी दी।

एएसपी एसटीएफ ब्रजेश सिंह के अनुसार दीपक मढ़ी नकल कराने वाले गिरोह का सरगना है। उसकी तलाश में टीम लगाई है। बुलंदशहर में दीपक की ससुराल में दबिश दी तो उसके साले के मोबाइल में टीम के कुछ सदस्यों के फोटो मिले हैं। इनका उपयोग किस काम लिए कर रहा था, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें