लगातार हो रही है बातचीत, तेज प्रताप के नामांकन में पहुंचे अखिलेश यादव कांग्रेस से सीट शेयरिंग पर बोले
- समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप सिंह यादव ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान पूरा सैफई परिवार एकजुट नज़र आया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनाव में कांग्रेस से सीट शेयरिंग के सवाल पर कहा कि लगातार बातचीत हो रही है और बातचीत हो जाएगी।
Tej Pratap Singh Yadav's Nomination: यूपी की करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप सिंह यादव ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान पूरा सैफई परिवार एकजुट नज़र आया। तेज प्रताप के पर्चा दाखिले के लिए खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव, बेटी अदिति यादव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, सांसद धर्मेन्द्र यादव आदित्य यादव मौजूद रहे। इस मौके पर अखिलेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस से यूपी उपचुनाव में सीट शेयरिंग के सवाल पर कहा कि लगातार बातचीत हो रही है और बातचीत हो जाएगी।
अखिलेश ने कहा कि इस बार भी करहल विधानसभा क्षेत्र से ऐतिहासिक परिणाम आने वाला है। महाराष्ट्र चुनाव में सपा के दावे को लेकर एक सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने यह महसूस किया है कि उन्हीं सीटों पर दावा करेंगे जिन सीटों पर संगठन है, जिन सीटों पर सपा के प्रत्याशी है। इसीलिए प्रत्याशियों की ताकत देखकर और उन्होंने जनता के बीच कितना काम किया है, इसी आधार पर हम टिकट मांगेंगे। अखिलेश यादव ने बताया कि सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने 12 सीटों पर दावेदारी की है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सपा को वहां पर सीटें मिलेंगी और हम लोग चुनाव लड़ेंगे।
तेज प्रताप सिंह यादव के नामांकन के लिए आईं सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि करहल से समाजवादी पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी। सभी कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं। मेरा मानना है कि उपचुनाव में सपा के पक्ष में बहुत बेहतर परिणाम आएंगे।
करहल में भारी जीत होने का दावा करते हुए पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा कि यह चुनाव एकतरफा होगा। समाजवादी पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी। भाजपा अपनी ज़मानत बचाने का इंतजाम कर ले। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा में भी 80 में से 80 सीटों का दावा कर रही थी। इस बार भी उसके दावे फेल होंगे।