superstition after puja teenager girl suddenly cut vein of her left hand offered blood on the shivling created a stir पूजा के बाद किशोरी ने अचानक काटी बायें हाथ की नस, शिवलिंग पर चढ़ाया खून; मचा हड़कंप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newssuperstition after puja teenager girl suddenly cut vein of her left hand offered blood on the shivling created a stir

पूजा के बाद किशोरी ने अचानक काटी बायें हाथ की नस, शिवलिंग पर चढ़ाया खून; मचा हड़कंप

समाज में एक तरफ नास्तिकता अपने पैर पसार रही है तो दूसरी तरफ अंधविश्वास तेजी से बढ़ता जा रहा है। कुछ ऐसे ही अंधविश्वास से भरी एक घटना धनघटा थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव के शिव मंदिर पर हुई। रेनू नाम की एक लड़की शिव मंदिर पर पहुंच गई। पूजा-अर्चना के बाद उसने अचानक अपने बायें हाथ की नस को काट दिया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 12:10 PM
share Share
Follow Us on
पूजा के बाद किशोरी ने अचानक काटी बायें हाथ की नस, शिवलिंग पर चढ़ाया खून; मचा हड़कंप

यूपी के संतकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव के शिव मंदिर में क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी एक किशोरी ने शुक्रवार को शिवलिंग पर अपने हाथ की नस काटकर अपना रक्त चढ़ाया। इस घटना के बाद वह बेहोश हो गई। स्थानीय लोगों ने देखा तो एम्बुलेंस की सहायता से उसे सीएचसी हैंसर बाजार पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर रक्त चढ़ाने की वजह का पता नहीं चल पाया।

समाज में एक तरफ नास्तिकता अपने पैर पसार रही है तो दूसरी तरफ अंधविश्वास तेजी से बढ़ता जा रहा है। कुछ ऐसे ही अंधविश्वास से भरी एक घटना धनघटा थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव के शिव मंदिर पर हुई। धनघटा थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी रामजी उर्फ राम जियावन की पुत्री रेनू शुक्रवार को थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव में स्थित शिव मंदिर पर पहुंच गई। भगवान शिव की पूजा-अर्चना किया। पूजा-अर्चना के बाद उसने अचानक अपने बायें हाथ की नस को काट दिया और अपना रक्त मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर चढ़ा दिया।

ये भी पढ़ें:'शादी है, किसी को पता नहीं चलेगा', निकाह से पहले भाई ने बहन से किया रेप

इस घटना के बाद वह मंदिर में ही बेहोश होकर गिर गई। आसपास के लोगों ने उसे देखा दंग रह गए। लोग भाग कर उसके पास पहुंचे। लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्‍या किया जाए? इसी बीच किसी ने 108 नम्बर नंबर पर कॉल कर एम्बुलेंस सेवा को बुला लिया। इसके बाद घायल रेनू को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक विकास केंद्र (सीएचसी) हैंसर बाजार पहुंचाया।

ये भी पढ़ें:सरकार मर्दों पर भी ध्‍यान दे…, वीडियो में पत्‍नी पर आरोप लगा माथे पर मार ली गोली

डाक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का गर्म है। रेनू ने शिवलिंग पर रक्त चढ़ाने का कदम क्यों उठाया यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रभारी निरीक्षक धनघटा रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शीघ्र ही घटना से पर्दा उठा दिया जाएगा।