Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsYouth Refuses Marriage After Impregnating Woman Police File Rape Case

शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुराचार,केस दर्ज

Sultanpur News - गोसाईगंज में एक युवती के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और गर्भवती होने पर शादी से मना कर दिया। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 13 Jan 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on

युवती के गर्भवती होने पर आरोपी ने शादी से मना किया गोसाईगंज,संवाददाता। शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुराचार किया गया। जब युवती गर्भवती हो गई तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ दुराचार करने की धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

गोसाईगंज थाना क्षेत्र एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि कोतवाली नगर निवासी अजय कुमार पिछले दो वर्षों से शादी का वादा करता आ रहा था। आरोप है कि पिछले 17 नवम्बर को जब युवती घर पर अकेली थी, युवक ने शादी करने की बात दोहराते हुए युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। जब युवती गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी करने से मना कर दिया। पीड़िता के परिवारीजनों ने मामले को लेकर जब आरोपी के घर वालों से संपर्क किया तो उनसे फोन पर गाली गलौज की। जिसकी तहरीर सोमवार को युवती ने पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुराचार और जान-बूझकर अपमान करके उसे हिंसा या आपराधिक गतिविधियों के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें