50 हजार की टप्पेबाजी, मुकदमा दर्ज
Sultanpur News - मोतिगरपुर में शादी समारोह के दौरान दूल्हे के पिता का बैग गायब हो गया, जिसमें 50,000 रुपये थे। यह घटना गुरुवार की शाम हुई जब वह बारातियों का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की...

मोतिगरपुर, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के दियरा चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया जब शादी समारोह के दौरान दूल्हे के पिता का बैग गायब हो गया। जिसमें 50 हजार रुपए थे। यह घटना गुरुवार की शाम उस वक्त हुई जब पीड़ित बारातियों के इंतजार में गाड़ी खड़ी करके उतरकर पान लेने लगा था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। कुड़वार थाना क्षेत्र के रविंद्र दुबे खरकपुर भदरहा गांव निवासी हैं। उनके बेटे सूरज दुबे की बारात आठ मई को लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के चौपरिया गांव जा रही थी। शादी की तैयारियों में जुटे रविंद्र दूबे गुरुवार की शाम लखनऊ-बलिया हाईवे पर स्थित दियरा चौराहे से सौ मीटर पहले गुमटी के पास बगल मे गाडी खड़ी कर बारातियों का इंतजार करने के लिए सड़क किनारे खड़े हो गए।
इसी बीच वह पान लेने लगे और जब लौटे तो उनका बैग गायब था। बैग में लगभग 50 हजार रुपए नकद रखे गए थे। जो शादी के खर्च के लिए थे। घटना की सूचना मिलते ही मोतिगरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई ताकि आरोपी का सुराग मिल सके। थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, विधिक कार्रवाई जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।