सुलतानपुर: जल मिशन योजना का ग्रामीणों को लाभ नहीं मिला
मदनपुर पनियार में हर घर जल योजना के तहत नलकूप परिसर में पाइप बिछाने के बावजूद ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। ठेकेदारों की लापरवाही और अव्यवस्था के कारण सड़कें टूटी हैं और जल आपूर्ति की सुविधाएं...
लंभुआ। संवाददाता लंभुआ विकासखंड क्षेत्र के मदनपुर पनियार में घर घर जल पहुंचाने के लिए नलकूप परिसर पांडेयपुर में बना है। करोड़ों की लागत से हर घर जल का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। ठेकेदारों की लापरवाही परियोजना में साफ नजर आ रही है। देखरेख के अभाव में पूरे नलकूप परिसर में झाड़ियां उग आई है। गांव के आयुष आरोग्य केंद्र, आंगनवाड़ी,प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन तक पानी नहीं पहुंच सका है।
हर घर जल योजना के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारी उदासीन सामुदायिक शौचालय के सामने बड़ा गड्ढा भी बना दिया गया है। गांव के मुख्य रोड पर जगह-जगह टूटी हुई सड़के,खुली पाइप,फैली हुई पाइप योजना की बदहाली को बयां कर रहे हैं। पांडेयपुर में बहुत सारी पाइप बिछाने के लिए रखी भी गई है।मदनपुर पनियार ग्रामसभा से बैदौली,मदनपुर के पुरवे पांडेयपुर, छंगेपुर,पनियार,रूपनपुर, तकिवा, समेत यहां मौजूद प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य भवन,सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन में जल पहुंचाने की योजना है। जेजेएम पोर्टल की मानेंतो किसी भी सरकारी भवन में पानी की सप्लाई नहीं चालू है। जबकि सैकड़ो लोगों का कनेक्शन कर दिया गया है।
मदनपुर पनियार में बने आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ सेंटर)में मौजूद डॉ. अभिषेक सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत कोई टोटी नहीं लगी है। न ही पानी पहुंचा है। परिसर में विभाग द्वारा पानी की टंकी और नल लगा हुआ है। दलित बस्ती में सुमन सरोज ने बताया कि योजना के तहत यही सामने ही सड़क खराब हो गई है। नंदलाल ने बताया कि घर के सामने तक पाईप आयी है, इसमे न कभी पानी आया न हीं किसी कर्मचारी द्वारा टोटी लगाई गई है। लाल बहादुर ने बताया कि हाईवे से मदनपुर होते हुए पापर रोड पर कई जगह सड़क के किनारे ही पाइप खुली छोड़ दी गई है।
पांडेयपुर निवासी विनोद पांडेय ने बताया कि घर घर पाइप डालकर छोड़ दिया गया है।मदनपुर निवासी दुर्गेंद्र ने बताया कि नलकूप परिसर सड़क से करीब तीन फीट नीचे बना हुआ है। बरसात में यहां पानी भर जाता है। जंगली झाड़ियां उगी हुई हैं।
कोट
जहां सड़कें टूटी है,उसकी जानकारी ठेकेदार को दी गई है, वह सही कर रहे हैं।अभी तक किसी भी घर तक पानी नहीं पहुंचा है। पाइप बिछाने का कार्य चल रहा है।
कृष्णलाल मिश्रा ग्राम प्रधान मदनपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।