Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsWater Crisis in Baldi Ray Farmers Suffer as Canal Deteriorates

नाम आदर्श नहर टेल तक नही पहुंच रहा पानी

Sultanpur News - बल्दीराय, संवाददाता बल्दीराय तहसील मुख्यालय से निकली रामनगर नहर को विभाग ने आदर्श नहर

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 28 Dec 2024 05:12 PM
share Share
Follow Us on

बल्दीराय, संवाददाता बल्दीराय तहसील मुख्यालय से निकली रामनगर नहर को विभाग ने आदर्श नहर का दर्जा देकर नहर की खुदाई करवा कर पटरी पर खड़ंजा बिछाने का कार्य शुरू किया गया। इसी बीच कर्मचारियों ने नहर में बड़ी नहर शारदा सहायक खंड सोलह से पानी भी खोल दिया पानी नहर में जाते ही पटरी की मिटटी पानी के बहाव के साथ माईनर में गिर रही है ।

नहर की खोदाई इतनी गहरी की गई है पानी आते ही ऊपर की मिट्टी स्वतः नीचे गिर जा रही है। ठेकेदार दिन में दो बार नहर की फटकी बंद कर रहे हैं। तीन दिन पानी खुले होने के बाद पांच घंटे भी नहर में पानी नहीं चल सका । शनिवार को पानी तेज बहाव में गया, जिससे गदियाना गांव के पास माइनर की पटरी बहाव के कारण कट गई। माइनर कटने से किसानो की दर्जनों बीघा फसल डूब कर नष्ट हो गई। तबसे नहर का पानी बंद कर दिया गया है। एक तरफ़ नहर में पानी का किसान इंतजार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ नहर कट जा रही है। किसान नहर में पानी न पहुंचने की वजह से परेशान हैं। नहर विभाग जेई के अर्जुन कुमार मौर्य का कहना है कि जांच कराकर पानी चलवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें