जांच के दौरान मारपीट में एक युवक गिरफ्तार,जेल
Sultanpur News - मलिकपुर में विकास कार्यों की जांच के दौरान मारपीट का मामला दस नामजद और
मलिकपुर में विकास कार्यों की जांच के दौरान मारपीट का मामला दस नामजद और तीन-चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ
गोसाईगंज,संवाददाता। मलिकपुर गांव में बुधवार को विकास कार्यों की जांच के दौरान मारपीट मामले में गोसाईगंज पुलिस ने दस नामजद और तीन चार अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। इसी मामले में दर्जन भर आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। उनकी पुलिस तलाश कर रही है।
गोसाईगंज थाने के मलिकपुर निवासी शिवकुमार प्रजापति के शिकायत पर बुधवार को डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल टीम के साथ अनियमितता की जांच करने पहुंचे थे। आरोप है कि इस बीच प्रधान पक्ष के लोगों ने शिकायतकर्ता और उसके बेटे पर जानलेवा हमला बोल दिया। बुधवार रात नौ बजे पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अजय सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह, अभिषेक व अभय पुत्रगण अजय सिंह, यश प्रताप सिंह पुत्र संजय सिंह, सन्दीप प्रजापति पुत्र मनीराम प्रजापति, रुखसार पुत्र नशरूल, राम सुंदर पाल पुत्र राम सुख, हेमन्त प्रजापति पुत्र पंचनरायन,सन्दीप पुत्र जैसराज, प्रदीप पुत्र मनीराम निवासी मलिकपुर और तीन चार अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला, साधारण दंगा और दंगे में हथियार का प्रयोग करने सहित गंभीर धाराओं ने मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना के दौरान शिवकुमार प्रजापति ने असलहे से फायर करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस घटना के बाद से आरोपितों की तलाश में जुटी थी। गुरुवार दोपहर तीन बजे के करीब उपनिरीक्षक द्विवेश द्विवेदी ने हेडकांस्टेबल अयूब खान के साथ मलिकपुर निवासी सन्दीप कुमार पुत्र जैसराज को मुख्य आरोपित अजय सिंह के घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अब भी दर्जनभर आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया एक आरोपित को न्यायालय ने जेल भेजने की कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।