Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsViolent Dispute Over Boat in Khairaha Village Leads to Serious Injuries

सुलतानपुर: नाव के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष,आधा दर्जन घायल

Sultanpur News - सुलतानपुर: नाव के विवाद में पक्षों में खूनी संघर्ष,आधासुलतानपुर: नाव के विवाद में पक्षों में खूनी संघर्ष,आधासुलतानपुर: नाव के विवाद में पक्षों में खून

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 11 March 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर: नाव के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष,आधा दर्जन घायल

मोतिगरपुर,संवाददाता मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के खैरहा गांव में नाव को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देर शाम एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे, बल्लम और ईंटों से हमला कर दिया। हमले में महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

रविवार को खैरहा गांव निवासी हृदयराम निषाद की नाव की डोंगी कई दिनों से कोई खोल दे रहा था। देर शाम जब वह अपनी नाव के पास पहुंचे, तो देखा कि नाव का लग्गा गायब था। नाराज होकर उन्होंने बिना किसी का नाम लिए भला-बुरा कहते हुए घर लौट रहे थे। आरोप है कि इसी बात से गुस्साए गांव के ही रामजीत निषाद, मुकेश निषाद, विकास निषाद व अन्य लोगों ने उनके घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान हृदयराम के परिवार की संजू निषाद (26 वर्ष), सीमा (23 वर्ष), लक्ष्मी (17 वर्ष), अंतिमा (18 वर्ष), अर्चना (19 वर्ष) और सुशीला देवी (55 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी मोतिगरपुर भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अर्चना और अंतिम को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।