Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsViolence in KadiPur Five Injured in Multiple Assaults Legal Actions Taken

मारपीट की घटनाओं में दम्पति समेत पांच घायल

Sultanpur News - कादीपुर,संवाददाता मारपीट की घटनाओं में दम्पति समेत पांच घायलमारपीट की घटनाओं में दम्पति समेत पांच घायलमारपीट की घटनाओं में दम्पति समेत पांच घायलमार

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 2 Nov 2024 10:05 PM
share Share
Follow Us on

कादीपुर,संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में मारपीट की घटनाओं में दम्पति समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी मामलों में मुकदमा दर्ज कराया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सरैया मुस्तफाबाद बाजार में बीते 30 अक्टूबर को देर शाम दो पक्षों में किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हुई। आरोप है कि विपक्षियों ने लोहे के रॉड से परशुराम को मार दिया। जिससे उनका सिर फट गया और वह बेहोश होकर गिर गए। उन्हें सीएचसी कादीपुर लाया गया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। पीड़ित की अनुज वधु सुदामा देवी की शुक्रवार को दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने बुढ़ाना गांव के मोनू एवं शिवम पांडेय सहित चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

उधर,कोतवाली क्षेत्र के मुडिला डीह की संगीता देवी पत्नी राजेंद्र कुमार की उनके विरोधी पक्ष से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। आरोप है कि बीते 30 अगस्त की शाम विपक्षियों ने लाठी डंडे एवं लात घुसो से उनके घर आकर मारने पीटने लगे उन्हें बचाने पहुंची उनकी चाची सुनीता पत्नी रामशबद को भी मारा पीटा। जिससे दोनों महिलाओं को काफी चोटें आई। शुक्रवार को पीड़िता की दी गई तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही बब्बू, हरिकेश, अंतिमा, मेनका, सरिता, कुंती के विरुद्ध नाम जद केस दर्ज कर लिया है।

पड़ेला गांव में राम आसरे की आरोपियों से पुरानी रंजिश चली जा रही थी। आरोप है कि शनिवार को सुबह विपक्षियों ने लाठी डंडों से मारा पीटा। जिसमें राम आसरे एवम उनकी पत्नी मंजू व अवधेश गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित राम आसरे की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही नंदलाल, राम उजागिर,अमन ,अमित एवं कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें