सुलतानपुर-छिनैती के मामले में 15 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज
Sultanpur News - कादीपुर में शादी से लौटते समय दो युवकों को गांव के लोगों ने मारा-पीटा और उनकी मोबाइल, पर्स एवं सोने की चैन छीन ली। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद चार नामजद और पंद्रह अज्ञात लोगों...
कादीपुर। बारात से बाइक से फुफेरे भाई के साथ घर जा रहे दो युवकों को गांव वासियों ने मारा पीटा साथ ही आरोप है की उनकी मोबाइल, पर्स एवं सोने की चैन छीन कर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद एवं पन्द्रह अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। जौनपुर जनपद के सरपतहा थाने के गैरवाह गांव के अंकित वर्मा अपने फुफेरे भाई महात्मा वर्मा के साथ बीते दो दिसंबर को कोतवाली क्षेत्र के राईबीगो गांव में बाइक से बारात आए थे। आरोप है कि बाराती एवं गांव के अन्य लोगों से मारपीट एवं झगड़ा हो गया। अंकित वर्मा व उनके फुफेरे भाई महात्मा वर्मा बारात में खाना खाने के बाद बाइक से अपने घर जा रहे थे। तभी गांव के कुछ लोग मारने पीटने लगे एवं गालियां देते हुए मोबाइल, पर्स और सोने की चैन छीन कर फरार हो गए। जिससे दोनों को गंभीर चोट आई। रात में ही दोनों घायलों को सूरापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से महात्मा वर्मा को गंभीर चोट लगने के कारण शाहगंज रेफर कर दिया गया। पीड़ित अंकित वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने राईबिगो गांव के शुभम वर्मा, चंद्रभान वर्मा, इंद्रप्रकाश वर्मा, शनि एवं पन्द्रह अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।