Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsVillagers Demand Roadways Bus Service on Haroura-Barasin Route

हरौरा-बरासिन मार्ग पर रोडवेज बस चलाने की मांग

Sultanpur News - धनपतगंज, संवाददाता हरौरा-बरासिन मार्ग पर रोडवेज बस चलाने की मांग हरौरा-बरासिन मार्ग पर रोडवेज बस चलाने की मांग हरौरा-बरासिन मार्ग पर रोडवेज बस चलाने क

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 12 April 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
हरौरा-बरासिन मार्ग पर रोडवेज बस चलाने की मांग

धनपतगंज, संवाददाता विकास खण्ड के हरौरा बरासिन मार्ग पर रोडवेज बस न चलने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बस चलाने को लेकर ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को पत्र भेजा है।

पीपरगांव, रामनगर, चंदौर, तीरगांव समेत दर्जनों गांव के ग्रामीणों को रोजमर्रा प्रतिदिन कुड़वार व सुलतानपुर जाना होता है। परन्तु उक्त मार्ग पर रोडवेज बस न चलने से ग्रामीणों को दर दर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों की वर्षों से मांग के बाद भी जिम्मेदारों की कुम्भकर्णी नींद टूटने का नाम नहीं ले रही है। बताते चले कि तराई इलाके के उक्त गांव में लोगों के जीवन यापन का सहारा खेती व डेयरी उद्योग है। परन्तु रोडवेज सुविधा न होने से उन्हें अपने खेतों में पैदा की गईं। उपज का सही मूल्य नहीं मिल पाता है। ग्रामीणों रमेश सिंह, होलीदीन यादव, बब्लू सिंह आदि लोगों ने हरौरा-बरासीन मार्ग पर रोडवेज बस चलाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें