रास्ता खराब करने के बाद ठीक नहीं करा रहा विभाग
जयसिंहपुर के गोशैसिंहपुर ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत पाइप डाले जाने के बाद रास्तों की हालत खराब हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि खड़ंजा उखाड़ने के बाद इसे सही तरीके से नहीं सुधारा गया है,...
जयसिंहपुर, संवाददाता जलजीवन मिशन योजना के तहत गांवों में जमीन के अंदर पाइप डाले जाने के बाद रास्ते की हालत बिगड़ गई है। जिससे राहगीरों को असुविधा हो रही है। जहां पाइप खड़ंजा उखाड़कर डाली गई है उसे सही तरीके से ठीक नही किया गया।
गोशैसिंहपुर ग्राम पंचायत के आनूपुर पुरवे में जल जीवन मिशन के तहत पाइप डाले जाने का काम काफी पहले शुरू हुआ। एक्सप्रेस वे के बगल माइनर की पटरी (पक्की सड़क) के किनारे खुदाई कर एक साल पहले से उसी हालत में छोड़ दिया गया है। गांव के उत्तरी तरफ टंकी का निर्माण हो रहा है। आनूपुर पुरवे में खड़ंजा उखाड़कर पाइप डाले जाने का काम शुरू हुआ कुछ दूर पाइप डाली गई। उसके बाद वह काम भी ठप हो गया। खड़ंजा उखाड़कर गड्ढा खुदवाकर कर ठेकेदार ने सही तरीके से मिट्टी की भराई और खड़ंजा दुरुस्त नही कराया है। गांव के जयकृष्ण पाण्डेय, विन्देश्वरी, अरुण, अनिल पाण्डेय, विनोद, रामभवन, मनोज समेत गांव के लोगों का कहना है अक्सर लोग रात के अंधेरे में साइकिल व बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं, मगर जिम्मेदार इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं। ग्रामीणों ने गड्ढों को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है। गांव के लोगों का खड़ंजे के रास्ते से निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने रास्ते को ठीक कराए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।