परंपरागत ढंग से मनाई गई देवोत्थानी एकादशी
आंवला, गन्ना, शकरकंद, सिंघाड़ा की जमकर हुई खरीदारी बड़ी संख्या में लोगों ने रखा
आंवला, गन्ना, शकरकंद, सिंघाड़ा की जमकर हुई खरीदारी बड़ी संख्या में लोगों ने रखा एकादशी का व्रत
सुलतानपुर, संवाददाता। जिले में देवोत्थानी एकादशी का पर्व परंपरागत ढंग से मनाया गया। बाजार में खासी रौनक देखने को मिली। सिंघाड़ा, गन्ना और आंवले की दुकानें नगर क्षेत्र में जगह-जगह लगाई गई थीं। जहां जमकर खरीदारी हुई।
कार्तिक शुक्ल एकादशी को विष्णु प्रबोधिनी व देवोत्थानी एकादशी के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है विष्णु प्रबोधिनी एकादशी व्रत रखने से साल भर की एकादशी व्रत का लाभ मिलता है। महिलाओं उपवास रख भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की। इस दिन माताएं अपने पुत्र की दीर्घायु व तरक्की की कामना करती हैं। विष्णु प्रबोधिनी एकादशी को लेकर बाजार गुलजार रहा। सब्जी मंडी इलाके में सड़क की दोनों पटरियों पर शकरकंद, गन्ने व सिंघाड़े की लगी दुकानों पर दिन भर खरीदारों की भीड़ रही। फलों की दुकानों पर भी भीड़ देखी गई। एकादशी को लेकर शहर में जगह-जगह गन्ने की दुकानें सजी रहीं।
डाकखाना चौराहा, शाहगंज चौरहा, सब्जी मंडी, बस स्टेशन, तिकोनिया पार्क समेत कई स्थानों पर लगी गन्ने की दुकानों पर दिन भर खरीदारों की भीड़ रही। बाजार में शकरकंद का रेट भी अधिक हो गया है। उधर 30-40 और 50 रुपए का एक गन्ना बिक रहा है। वहीं एक किलो आंवला 40 और 60 रुपए में बिक रहा है। त्योहार को लेकर फलों के दामों में भी तेजी रही। अधिकांश लोगों ने शुभ के तौर पर गन्ना, सिंघाड़ा व शकरकंद की खरीदारी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।