डकैती कांड में प्रतापगढ का एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार
सुलतानपुर में एक लाख के इनामी बदमाश अंकित यादव को यूपी एसटीएफ और कोतवाली नगर पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार किया। उसके पास से 755 ग्राम चांदी और 2800 रुपये नकद बरामद हुए। यह बदमाश 28 अगस्त 2024 को...
सुलतानपुर। कोतवाली नगर के चौक ठठेरीबाजार मेजरगंज सराफा डकैती कांड के एक लाख के इनामी बदमाश को यूपी एसटीएफ और कोतवाली नगर पुलिस ने प्रयागराज से दबोचा। उसके पास से 755 ग्राम चांदी के साथ 2800 रुपए बरामद किया गया है। उसे पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया,जहां से जेल भेज दिया गया। 28 अगस्त 2024 को सर्राफा व्यवसायी भरत सोनी के ठठेरी बाजार मेजरगंज चौक घण्टाघर दुकान में घुसकर पांच बदमाश करोड़ो रुपए के जेवरात और नगदी उठा ले गए थे। पुलिस जांच में घटना में कुल 15 बदमाश प्रकाश में आए। इसमें से एक लाख के इनामी बदमाश फुरकान,अरबाज और अंकित यादव पुलिस को लगातार चकमा दे रहे हैं। पुलिस ने फरार बदमाश अंकित यादव उर्फ शेखर पुत्र बाबू लाल निवासी ग्राम हरी का पुरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को मंगलवार को छिवकी स्टेशन प्रयागराज के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस उपाधीक्षक यूपी एसटीएफ धर्मेश कुमार शाही को सूचना मिली थी कि वह मुंबई से यहां आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने स्टेशन के आसपास घेराबंदी की थी।
पुलिस ने बताया कि सटीक सूचना पर अंकित यादव को दबोज कर सुलतानपुर नगर कोतवाली लाया गया। जहां पर कागजी कार्रवाई के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है। उसकी निशानदेही पर प्रभारी निरीक्षक नारदमुनि सिंह और एसटीएफ टीम द्वारा लूटे गए चांदी के जेवरात (सफेद धातु) वजन करीब 755 ग्राम को बरामद किया गया तथा लूटे हुये जेवरात के बिक्री का 2800 रूपये नगद उसके पास से बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि अभी इस कांड के फरार अभियुक्त फुरकान और अरबाज की तलाश है।
पुलिस उन दोनों ने संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस की जांच में डकैती कांड में कुल 15 बदमाश प्रकाश में आए। इसमें से मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। वहीं चार बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया था। डकैती कांड का मास्टर माइंड रायबरेली का विपिन सिंह वहीं जेल में बंद है। अब तक कुल 12 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एक अज्ञात के साथ तीन इनामी बदमाशों की अभी भी तलाश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।