Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsUttar Pradesh STF Arrests Fraudster Linked to Sign City Infra Project

प्लॉट के नाम पर ठगी में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

Sultanpur News - साइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर ठगी साइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर ठगी साइन सिटी इंफ्रा प्रोज

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 1 Feb 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
प्लॉट के नाम पर ठगी में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

साइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर ठगी उत्तर प्रदेश एसटीएफ को एक बार फिर एक और सफलता हासिल

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने साइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जमीन और प्लॉट के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपी शाहिद अख्तर की पहचान प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के जीबीटी नगर निवासी के रूप में हुई है। उसके खिलाफ कोतवाली नगर थाने में तीन अलग-अलग केस 2022 में दर्ज किए गए थे। पुलिस ने उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक प्रेमेश कुमार शुक्ला कि निगरानी में चल रही कार्रवाई के दौरान टीम को सूचना मिली,आरोपी सीतामढ़ी ढाल, कोतवाली नगर के पास मौजूद है और भागने की फिराक में है। उप-निरीक्षक सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने तत्काल कार्रवाई कर उसको गिरफ्तार कर लिया। शाहिद अख्तर साइन सिटी कंपनी में वर्ष 2012 से 2018 तक कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। कंपनी के एमडी आसिफ नसीम का सहायक भी था। पूछताछ में सामने आया कि आसिफ नसीम ने शाहिद के काम और विश्वसनीयता को देखते हुए सुलतानपुर में शुरू की गई कंपनी की नई साइट 'साइन सिटी प्रोक्सिमा डेवलपर्स' में उसे बतौर पार्टनर रजिस्टर्ड करवाया था। कंपनी के विरुद्ध धोखाधड़ी के मामले में शाहिद भी आरोपी था, क्योंकि वह कंपनी का पार्टनर था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें